IND vs SA 3rd ODI India wins
IND vs SA 3rd ODI India wins

IND vs SA 3rd Odi: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में भारतीय टीम (Team India) ने दिल्ली में आयोजित तीसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका (South Africa) को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही उसने वनडे वनडे सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया का यह आखिरी वनडे सीरीज था। मैच (IND vs SA 3rd Odi) में साउथ अफ्रीकी टीम 27.1 ओवर में सिर्फ 99 बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच (IND vs SA 3rd Odi) में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसके साथ भारत ने एक कैलेंड ईयर में सबसे अधिक वनडे मैच जीतने के अपने रिकॉर्ड को तोड़ा।

भारत ने अपने ही रिकॉर्ड किया ध्वस्त

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs SA) में जीत के साथ ही भारत के नाम इस फॉर्मेट में भारत के नाम एक बड़ा कीर्तिमान भी जुड़ गया। टीम इंडिया ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक वनडे मैच जीतने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया। भारतीय ने इस साल अपनी 38वीं वनडे मैच में जीत हासिल की। इससे पहले साल 2017 में वह 37 वनडे इंटरनेशनल में जीत हासिल की थी।

भारत ने की ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी

इसके अलावा टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के टीम के उस रिकॉर्ड भी बराबरी कर ली है जो उसने 2003 में बनाया था। दरअसल एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक वनडे मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2003 में कुल 38 वनडे मैचों में जीत हासिल की थी। इस तरह भारत ने अब ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

यह भी पढ़ें: भारत ने सिर्फ 6 ओवर में कर दिया खेल खत्म, PAK को हराने वाली टीम को दी शर्मनाक हार

भारत की लगातार 5वीं सीरीज में जीत

टीम इंडिया की जीत (IND vs SA) के साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी कर रहे शिखर धवन भी कहां पीछे रहने वाले थे। धवन की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस मुकाबले में तीसरी वनडे सीरीज में जीत दर्ज की है। वहीं वनडे में टीम इंडिया ने लगातार पांचवीं सीरीज जीती है।

कुलदीप यादव ने मचाया धमाल

इन रिकॉर्ड के अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में भारत के लिए कुलदीप यादव और शुभमन गिल छाए रहे। मैच में कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए कुल चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा शहबाज नदीम और वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज ने भी दो-दो विकेट लए। वहीं बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने 49 रनों की पारी खेली जबकि श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर नाबाद रहे।

हार के साथ हुई थी 2022 की शुरुआत

भारत ने साल 2022 की शुरुआत विराट कोहली और केएल राहुल के नेतृत्व में साउथ अफ्रीकी धरती पर दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों में हार के साथ की थी। उसके बाद से भारत ने कुल पांच एकदिवसीय सीरीज जीती है, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा दो सीरीज जीत शामिल है। वहीं  जिम्बाब्वे, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक-एक सीरीज जीत शामिल रही। भारत ने इस साल अबतक 23 टी20 मैच भी जीते हैं।

इस साल सात प्लेयर्स ने की है कप्तानी

भारत ने इस साल अबतक कुल 56 मैच खेले हैं जिसमें सात अलग-अलग कप्तानों को उसने मैदान में उतारा। फुलटाइम कप्तान रोहित शर्मा ने 31 मैचों में नेतृत्व किया। वहीं विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन ने शेष मैचों में टीम की कप्तानी की। अब भारत अपने रिकॉर्ड को और आगे बढ़ा सकता है, क्योंकि उसके पास इस साल मिनिमम 11 मैच बचे हुए हैं।

ऐसा रहा दोनों टीमों का मुकाबला

मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 27.1 ओवर्स में महज 99 रनों पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका की ओर से जानेमन मलान, हेनरिक क्लासेन और मार्को जानसेन ही दोहरे अंकों में पहुंच पाए। हेनरिक क्लासेन ने 34, मलान ने 15 और जानसेन ने 14 रनों की पारी खेली। भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। वहीं शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिया।

जवाब में भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में तीन  विकेट पर 105 रन बनाकर मैच जीत लिया। शुभमन गिल ने आठ चौकों की मदद से 49 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं श्रेयस अय्यर ने नाबाद 28 रन बनाए। कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किए गए।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.