Placeholder canvas

IND vs SA 3rd T20: अफ्रीकी टीम का सफाया करने उतरेगी टीम इंडिया, कोहली-राहुल की जगह खेल सकते हैं श्रेयस-शाहबाज

IND vs SA 3rd T20: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज (India vs South Africa T20 Series) पहले ही अपने नाम कर चुकी है। टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और तीसरे मैच को जीतकर दक्षिण अफ्रीका का क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

16 अक्तूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे विश्वकप (T20 World Cup) से पहले अंतिम टी-20 मैच (IND vs SA 3rd T20) में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों की असली परीक्षा होनी है। टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल को तीसरे मैच से आराम दिया जा सकता है।

ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ऋभष पंत (Rishabh Pant) या सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) पारी की शुरुआत कर सकते हैं। तीसरा टी-20 मैच (IND vs SA 3rd T20) इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने इंदौर में इससे पहले दो टी-20 मैच 2017 और 2020 में श्रीलंका के खिलाफ खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है।

मुंबई में छह को टीम के साथ जुड़ेंगे कोहली और राहुल

BCCI अधिकारी ने बताया कि तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम प्रबंधन ने अपने प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया है। कोहली जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है। विश्वकप के लिए भारतीय टीम छह अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। विराट और राहुल गुरुवार को ही मुंबई में टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

यह भी पढ़ें: संघर्ष से भरा है ऋषभ पंत का जीवन, पिता की मौत के बाद भी खेलने उतरे… गुरुद्वारे में बिताई रातें

खेल सकते हैं शाहबाज

टीम में कोई रिजर्व बल्लेबाज नहीं होने से शाहबाज अहमद को टीम में मौका मिल सकता है। मोहम्मद सिराज या उमेश यादव में से किसी एक गेंदबाज को भी खिलाया जा सकता है। ऋषभ पंत को इस सीरीज में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है। दिनेश कार्तिक ने दूसरे मैच में सात गेंदें खेलीं। इस मैच में दोनों खिलाड़ियों को ऊपरी क्रम में खिलाया जा सकता है।

खिलाड़ियों का सुधरा स्ट्राइक रेट

अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज जीती है। 12 महीने पहले यूएई में हुए टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम शुरुआती दौर में बाहर हो गई थी। इस बार टीम में सुधार दिख रहा है। एशिया कप के बाद शीर्ष भारतीय बल्लेबाजी में भी सुधार हुआ है।

रविवार को हुए मैच में केएल राहुल ने अपना स्ट्राइक रेट सुधारा। विराट कोहली ने 140 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। कप्तान रोहित ने भी पहले ऑस्ट्रेलिया और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रभावी पारी खेली है।

सिराज को मिल सकता है मौका

भारतीय टीम की बल्लेबाजी में सुधार हुआ है, लेकिन जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में लचर गेंदबाजी की समस्या बनी हुई है, विशेषकर डेथ ओवरों में। विश्वकप से पहले यदि बुमराह फिट नहीं होते हैं तो टीम इंडिया को तेज गेंदबाजी का प्रभावी समाधान खोजने की जरूरत है। दीपक चाहर विश्वकप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं। उन्होंने नई गेंद से प्रभावित किया है, लेकिन पारी के अंतिम ओवरों में उन्हें कुछ खास मौका नहीं मिला है।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने नई और पुरानी दोनों गेंदों से असर छोड़ा है। हालांकि, रविवार को चार ओवर में दो विकेट लेकर 62 रन खर्च कर वह सबसे महंगे रहे। चोट से उबरकर वापसी करने वाले हर्षल पटेल भी बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा पा रहे। लाल गेंद के विशेषज्ञ रविचंद्रन अश्विन को बीच के ओवरों में विकेट निकालने होंगे। बुमराह की गैरमौजूदगी में होल्कर स्टेडियम में मोहम्मद सिराज को मौका दिए जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd T20: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, देश में 7 साल बाद अफ्रीका से सीरीज जीता भारत

मेहमान टीम भी गेंदबाजी में करना चाहेगी सुधार

भारतीय गेंदबाजों के जैसा ही हाल मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका का है। उनके तेज गेंदबाजों ने गुवाहाटी के उमस भरे मौसम में खूब रन लुटाए। कई फुलटॉस गेंदें फेंकीं, जिन पर भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए। मेहमान टीम अपनी गेंदबाजी में सुधार करना चाहेगी।

सीरीज गंवा चुकी दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन किया है। डेविड मिलर ने शतक जड़ा, तो विश्वकप से पहले क्विंटन डि कॉक ने भी अच्छे रन बनाए। टीम की सबसे बड़ी चिंता है कि उनके कप्तान तेम्बा बावुमा के बल्ले से इस सीरीज में रन नहीं निकल रहे हैं।

संभावित प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, आर अश्विन, अर्शदीप सिंह।

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), राइली रूसो/रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, लुंगी एनगिडी।

टीमें इस प्रकार हैं

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद और मोहम्मद सिराज।

दक्षिण अफ्रीका : तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), बॉर्न फॉर्च्युइन, रीजा हेंड्रिक्स, हीनरिच क्लासेन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्त्जे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबादा, राइली रूसो, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।