IND vs SA 3rd Odi
IND vs SA 3rd Odi

IND vs SA 3rd Odi: करीब तीन साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोई वनडे इंटरनैशनल (Odi Match in Delhi) मुकाबला खेला जाना है लेकिन लगता है उस पर मौसम की बुरी नजर पड़ गई है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (Ferozshah Odi) के इस निर्णायक मुकाबले को देखने को तैयार दिल्लीवासी इस ऊहापोह में हैं कि मंगलवार को बारिश होगी या फिर स्टेडियम में होगी छक्कों की बरसात।

हालांकि सोमवार दोपहर बाद बारिश के थमने से पूरे मैच (IND vs SA) की थोड़ी उम्मीद जरूर जगी। मैदानकर्मी भी ग्राउंड को खेलने लायक बनाए रखने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करते नजर आए। बावजूद इसके निगाहें आसमान पर होंगी और दुआ यही होगी कि वनडे न सही, 20-20 ओवर का ही एक मैच देखने को मिल जाए।

टॉप फॉर्म में श्रेयस

सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीत कर बराबरी पर चल रही हैं और दोनों की निगाहें इस तीसरे मुकाबले (IND vs SA) को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होंगी। सीरीज का पहला मुकाबला करीबी रहा था जिसमें टीम इंडिया को हरा मिली थी, लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया ने दबदबे वाली जीत हासिल की। दूसरे वनडे में टीम की जीत के नायक श्रेयस अय्यर से एक बार फिर दमदार पारी की उम्मीद होगी। श्रेयस टॉप फॉर्म में हैं। उन्होंने वनडे की अपनी पिछली छह पारियों में 50, 44, 63, 54, 80* और 113* रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: Ind vs Tha: भारत ने सिर्फ 6 ओवर में कर दिया खेल खत्म, PAK को हराने वाली टीम को दी शर्मनाक हार

शिखर बनाम पार्नेल

टीम की बैटिंग सीरीज के दोनों मुकाबले में अच्छी रही है लेकिन कप्तान शिखर धवन का बल्ला अभी तक खामोश रहा है। शिखर चाहेंगे कि वह अपने घर दिल्ली में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करें। हालांकि इससे पहले उन्हें साउथ अफ्रीकी पेसर वेन पार्नेल की अंदर आती गेंदों को समझना होगा। सीरीज के दोनों ही मुकाबलों में पार्नेल ने शिखर को सस्ते में आउट किया है। शिखर ने अभी तक सीरीज में पार्नेल की 19 गेंदों का सामना किया है और इस दौरान केवल चार रन ही बना सके हैं।

सिराज के लिए मौका

भारतीय बोलिंग अटैक की अगुआई कर रहे मोहम्मद सिराज ने अभी तक सीरीज में शानदार गेंदबाजी की है। किफायती रहने के साथ-साथ उन्होंने विकेट भी निकाले हैं। जसप्रीत बुमरा की जगह टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल सिराज इस आखिरी मुकाबले में पूरी ताकत लगाते हुए चयनकर्ताओं को प्रभावित करना चाहेंगे।

IND vs SA Head To head

  • कुल मैच: 89
  • भारत जीता: 36
  • सा. अफ्रीका जीता: 50
  • नो रिजल्ट : 3

नंबर्स गेम:

  • 3 शतक लगे हैं इस साल भारत की ओर से वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में। ये शुभमान गिल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकले हैं
  • 16 रन और बनाते ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल में शिखर धवन के नाम 1000 रन हो जाएंगे

संभावित प्लेइंग XI

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमान गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अवेश खान, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), यानेमन मलान, तेंबा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक्स क्लासेन, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, ब्योर्न फोर्टन


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.