IND vs SA 2
IND vs SA 2

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला (Ind vs Sa 2nd ODI) रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

भारतीय कप्तान एमएस धोनी के गृहराज्य में खेले जा रहे आज के मुक़ाबले (Ind vs Sa 2nd ODI) में तेंबा बावुमा की वजह केशव महाराज प्रोटियाज टीम की कप्तानी कर रहे हैं। टीम इंडिया (Team India) दूसरे वनडे मैच में बेहतर गेंदबाजी के साथ हर हालत में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।

भारत और साउथ अफ्रीका ने टीम में किए 2-2 बदलाव

रांची वनडे मैच (Ind vs Sa 2nd ODI) में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। इस मैच के लिए रुतुराज गायकवाड़ और रवि बिश्नोई को टीम से बाहर किया गया। इनकी जगह पर वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद को टीम में जगह दी गई। इस मैच के जरिए शाहबाज ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया। वहीं प्रोटियाज ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए। इस टीम में तेंबा बावुमा और तबरेज शम्सी की जगह रीजा हेंड्रिक्स और ब्योर्न को मौका दिया गया।

इस सीरीज में मेहमान टीम ने टीम इंडिया को पहले मैच में 9 रनों से मात दी थी। इस लिहाज से यह मैच टीम इंडिया के लिए ‘करो या मरो’ मुकाबला बन चुकी है। पिछले मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। उम्मीद है कि आज के मुकाबले में भारतीय गेंदबाद शानदार प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि पीठ की तकलीफ की वजह से दीपक चाहर वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह टीम में स्पिनर वॅाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है।

पहले वनडे अय्यर की साहसिक पारी

बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रन बनाने होंगे क्योंकि वह टी20 विश्व कप के रिजर्व बल्लेबाजों में से है। अय्यर को सीरीज (IND vs SA) के लिये उपकप्तान बनाया गया है, जिन्होंने पहले मैच में शीर्षक्रम के नाकाम रहने के बाद मोर्चा संभाला। शॉर्टपिच गेंदों को बखूबी नहीं खेल पाने और धीमी स्ट्राइक रेट की समस्याओं से जूझ रहे अय्यर ने साहसिक पारी खेली।

भारत के लिये पिछले मैच की सबसे सकारात्मक बात संजू सैमसन (Sanju Samson) का प्रदर्शन रही जो पदार्पण के सात साल बाद भी टीम में जगह पक्की नहीं कर सके हैं। सैमसन ने 63 गेंद में 86 रन बनाये और मध्यक्रम को स्थिरता दी।

यह भी पढ़ें: भारत दौरे पर आए David Miller पर टूटा दुखों का पहाड़! बेटी के निधन पर शेयर किया दर्द भरा Video

कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ अपनी नेतृत्व क्षमता का सबूत दे ही चुके हैं। वह टीम को मजबूत शुरूआत देने के इरादे से उतरेंगे जबकि शुभमन गिल (Shubhman Gill) वनडे टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी काबिलियत का लोहा फिर मनवाना चाहेंगे।

दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका टीम के लिये इस मैच में सुपर लीग अंक दाव पर लगे है, जिससे उन्हें अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलेगा। बावुमा खुद खराब दौर से जूझ रहे हैं और तीन टी20 मैचों में 0 , 0 , 3 के स्कोर के बाद लखनऊ में आठ रन बनाये। दो सप्ताह बाद टी20 विश्व कप शुरू हो रहा है और टीम को उनसे अच्छी पारी की उम्मीद होगी। डेविड मिलर ने गुवाहाटी में शतक जमाया और पिछले मैच में नाबाद 75 रन की पारी खेली।

भारत की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

जानेमन मालन, क्विंटन डी काक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (सी), ब्योर्न फोर्टुइन, कैगिसो रबाडा, एनरिच नार्त्जे।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.