Shreyas Iyer Ishan Kishan
Shreyas Iyer Ishan Kishan

IND vs SA 2nd ODI: श्रेयस अय्यर ( 113 नाबाद) के करियर के दूसरे शतक और ईशान किशन (93) की तूफानी पारी के बूते टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में हरा दिया।

रविवार रात जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में सात विकेट की इस जीत (IND vs SA 2nd ODI) से अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। फाइनल मुकाबला दिल्ली में 11 अक्टूबर को खेला जाएगा। आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने सात विकेट पर 278 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने तीन विकेट खोकर 46वें ओवर में ही लक्ष्य पा लिया। संजू सैमसन 30 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इससे पहले एडेन माक्ररम (79) और रीजा हेंड्रिक्स (74) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका 278 रन तक पहुंच पाया था। जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही थी।

50 रन के भीतर उसके दोनों ओपनर्स यानी कप्तान शिखर धवन (13) और शुभमन गिल (28) पवेलियन लौट चुके थे। यहां से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी हुई। 35वें ओवर में ब्योर्न फोर्टुइन की गेंद पर ईशान किशन 93 रन बनाकर कैच आउट हुए। उनका कैच रीजा हेंड्रिक्स ने लिया। 43वें ओवर में श्रेयस अय्यर ने 104 गेंदों पर शतक जड़ा। भारत ने 45.5 ओवर में तीन विकेट पर 282 रन बनाए और मैच अपने नाम करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर की। भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 113 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप का एंथम सॉन्ग ‘लाइट द स्काई’ रिलीज, नोरा फतेही लगा रहीं आग

साउथ अफ्रीका ने बनाए 278 रन

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच (IND vs SA 2nd ODI) में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए हैं। अफ्रीका की ओर से रीजा हेंड्रिक्स (74) और एडन मारक्रम (79) ने अर्धशतकीय पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने स्टार बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया। वह 8 गेंद में 5 रन ही बना सके। इसके बाद रीजा और मलान ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 10वें ओवर में जानेमन भी 25 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद रीजा हैंड्रिक्स और एडन मारक्रम के बीच तीसरे विकेट के लिए 129 गेंदों में 129 रन की साझेदारी हुई। रीजा 76 गेंद में 74 रन बनाकर आउट हुए। एडन मारक्रम ने 89 गेंद में 79 रन बनाकर आउट हुए। हेनरिक क्लासेन ने 26 गेंद में 30 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका 30 ओवर में 157 रन बनाकर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने रनगति पर लगाम कसी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 42वें से 47वें ओवर तक एक भी चौका नहीं मारने दिया।

हेनरिक क्लासेन (30) और वेन पार्नेल (16) के आउट होने के बाद प्रोटियाज को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मिलर पर थी। मिलर ने शार्दुल ठाकुर के 49वें ओवर में दो चौके जड़े लेकिन सिराज ने 50वें ओवर में केशव महाराज को आउट करते हुए सिर्फ तीन रन दिए। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी आठ ओवरों में केवल 41 रन जोड़कर 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए।

भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए सिराज ने 10 ओवर में सिर्फ 38 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा शार्दुल, शाहबाज़, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट हासिल हुआ।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.