Placeholder canvas

Ind Vs Sa 1st T20: भारत ने अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा, अर्शदीप के बाद सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल भी चमके

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच (Ind Vs Sa 1st T20) में भारत (Team India) ने 8 विकेट से जीत दर्ज की है। तिरुवनन्तपुरम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 106 का स्कोर बनाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया (Team India) ने सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar yadav) और केएल राहुल (KL Rahul) की शानदार बैटिंग के दमपर 20 बॉल शेष रहते हुए इस मैच (Ind Vs Sa 1st T20) में जीत हासिल कर ली। 3 मैच की टी-20 सीरीज़ में भारत 1-0 से आगे है।

स्कोरबोर्ड:

  • साउथ अफ्रीका: 106/8 (20 ओवर)
  • भारत: 110/2 (16.4 ओवर)

107 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहतर नहीं हुई थी, कप्तान रोहित शर्मा 0 के स्कोर पर आउट हुए। जबकि विराट कोहली सिर्फ 3 ही रन बना पाए। लेकिन इसके बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने मैच रही पलट दिया, दोनों ने मुश्किल पिच पर धमाकेदार बल्लेबाजी की।

सूर्यकुमार यादव ने 33 बॉल में 50 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के जड़े। दूसरी ओर केएल राहुल ने 56 मैच में 51 रनों की पारी खेली। राहुल ने 2 चौके और 4 छक्के जमाए। इस मैदान पर मुश्किल पिच थी, ऐसे में बल्लेबाजी इतनी आसान नहीं थी, फिर भी दोनों बल्लेबाजों ने नाबाद 93 रनों की पार्टनरशिप की और भारत को जीत दिला दी।

साउथ अफ्रीका की पारी

टीम इंडिया के बॉलर्स ने इस मैच में ऐतिहासिक शुरुआत की। सिर्फ 9 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका की आधी टीम आउट हो चुकी थी। भारत के अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने शुरुआती 3 ओवर में ही अफ्रीका को झटके पर झटके दिए, जिसके बाद वह पूरी तरह से उबर नहीं पाई।

हालांकि, अंत में साउथ अफ्रीका के कुछ बल्लेबाजों लाज रखी और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। एडन मर्करम ने 25, वेन पार्नेल ने 24 और अंत में केशव महाराज ने 41 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका का स्कोर 106 रन पर पहुंच पाया।

भारत की ओर से इस मैच में अर्शदीप सिंह ने 3, दीपक चाहर ने 2, हर्षल पटेल को 2 और अक्षर पटेल को 1 विकेट मिला। रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में सिर्फ 8 ही रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज़

  • पहला टी-20: भारत 8 विकेट से जीता
  • दूसरा टी-20: 2 अक्टूबर (गुवाहाटी, 7:30 PM)
  • तीसरा टी-20: 4 अक्टूबर (इंदौर, 7:30 PM)