IND vs PAK Kohli
IND vs PAK Kohli

भारत पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के महा मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने धमाकेदार जीत दर्ज की।

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट को​हली (Virat Kohli) ने T20 World Cup 2022 के अपने पहले मुकाबले में 50 से ज्यादा स्कोर बना दिया है। इस 50 रन की पारी के बाद विराट कोहली भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों बराबर पर थे। आज पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) कोहली के पास सचिन तेंदु​लकर के रिकॉर्ड को पूरी तरह​ से तोड़ने का मौका था, जिसे विराट ने भुनाया।

24 बार किया 50 स्कोर को पार

वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 24 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाया है। इससे पहले भारत के लिए 23 बार सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप में 50 से ज्यादा स्कोर बनाया है। जब आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों के प्रदर्शन की बात आती है, तो तेंदुलकर के नाम आईसीसी टूर्नामेंट्स में कुल 7 शतक और 16 अर्धशतक हैं। वहीं कोहली के नाम 2 शतक और 22 हाफ सेंचूरी हैं। लेकिन दोनों के काफी बड़ा अंतर भी है। वो यह है कि कोहली ने एकदिवसीय और टी20आई विश्व कप दोनों में भाग लिया है, जगकि तेंदुलकर ने केवल एकदिवसीय विश्व कप में खेले हैं।

यह भी पढ़ें: Box Office: PS-1 पर भारी पड़ी Kantara! 22वें दिन की कमाई देख बॉलीवुड वालों के भी उड़े होश

T20 में सबसे ज्यादा

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा नाबाद अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 19 बार नाबाद अर्धशतक लगाया है। इस मामले में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 10 बार नाबाद अर्धशतक लगाया है। बाबर आजम 9 अर्धशतकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। डेविड वॉर्नर ने भी 9 अर्धशतक लगाए हैं। जबकि जोस बटलर और रोहित शर्मा ने 8-8 बार नाबाद अर्धशतक लगाए हैं।

किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा स्कोर

विराट कोहली ने अब तक T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 308 रन बनाए हैं। T20 वर्ल्ड कप में एक टीम के खिलाफ ये सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल के नाम था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 289 रन बनाए हैं।

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन की तूफानी पारी खेली। इसी पारी के दौरान विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए, जबकि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। वे इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए पहले भारतीय भी बन गए।

यह भी पढ़ें: Mahindra Atom EV: महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार ‘एटम’ करेगी TATA Tiago EV बोलती बंद, कीमत टियागो की आधी से भी कम

दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली के नाम अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3794 रन हो गए हैं, जबकि रोहित शर्मा 3741 रनों के साथ दूसरे नंबर पर विराजमान हैं। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में विराट कोहली ने महज 20 पारियों में 927 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 851 रनों के साथ भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं। उनके बाद तीसरे नंबर पर युवराज सिंह हैं, जो 593 रन बनाकर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।

जल्द ही एक और बड़ा रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम

विराट कोहली जल्द टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के बेहद करीब हैं। वे अगले एक या दो मैच में इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में महेला जयवर्धने ने 1016 रन बनाए हैं, जबकि वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 965 रन इस मेगा इवेंट के इतिहास में बना चुके हैं। दोनों खिलाड़ियों ने संन्यास लिया हुआ है। ऐसे में विराट कोहली का इस रिकॉर्ड को तोड़ना मुमकिन माना जा रहा है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.