IND vs PAK T20 World Cup 2022
IND vs PAK T20 World Cup 2022

IND vs PAK T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम (Team India) ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। मेलबर्न में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया है। जीत के लिए मिले 160 रनों के टारगेट को भारत ने आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया। भारत की जीत के हीरो किंग कोहली (Virat Kohli) रहे जिन्होंने नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई।

इस जीत (IND vs PAK) के साथ ही भारत ने पिछले साल के वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में मिली हार का बदला ले लिया। जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। इन शानदार जीत के बाद क्रिकेटर्स, राजनेता एवं फैन्स भारतीय टीम को बधाई दे रहे हैं। योगी आदित्यनाथ, अमित शाह, अरविंद केजरीवाल ने भी भारत को बधाई दी है।

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने लिखा, ‘Yaayyyy… हैप्पी दीपावली क्या अद्भुत खेल रहा। भावनाओं से भरपूर, लेकिन यह शायद सबसे शानदार टी20 पारी है जिसे मैंने कभी देखा है, क्या पारी रही विराट कोहली की। चक दे ​​इंडिया।’

यह भी पढ़ें: Mahindra Atom EV: महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार ‘एटम’ करेगी TATA Tiago EV बोलती बंद, कीमत टियागो की आधी से भी कम

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लिखा, ‘जीतने की आदत जो है… आप पर हमें गर्व है। जय हो।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ट्वीट किया, ‘आज मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का शानदार खेल। विराट कोहली ने अपनी जिंदगी की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक खेली है! इस अविश्वसनीय जीत ने दुनिया भर के सभी भारतीय क्रिकेट फैन्स को प्रसन्न किया है। टीम इंडिया को इस शानदार जीत पर बधाई।’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लिखा, ‘टी20 विश्व कप की शरुआत करने का एक सही तरीका…दीपावली शुरू। विराट कोहली की क्या शानदार पारी रही। पूरी टीम को बधाई।’

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा, ‘क्या ग़ज़ब का मैच था। विराट के बेहतरीन खेल ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत को शानदार जीत दिलाई। वर्ल्ड T-20 में भारत की विजयी शुरुआत के लिए टीम इंडिया और सभी देशवासियों को बधाई। जीत के इसी सिलसिले को बनाए रखते हुए हम वर्ल्ड कप भी जीतकर लाएँगे।’

यह भी पढ़ें: Box Office: PS-1 पर भारी पड़ी Kantara! 22वें दिन की कमाई देख बॉलीवुड वालों के भी उड़े होश

विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान (IND vs PAK) पर जीत के बाद कहा, ‘यह एक जबरदस्त माहौल है, मेरे पास कोई शब्द नहीं है। पता नहीं कैसे हुआ। हार्दिक को विश्वास था कि अगर हम अंत तक बने रहे तो हम यह कर सकते हैं। जब शाहीन ने पवेलियन छोर से गेंदबाजी की, तभी से हमने उनपर अटैक करने का प्रयास किया। हारिस उनके प्रमुख गेंदबाज हैं और मैंने वे दो छक्के लगाए। मैंने अपने स्ट्रेंथ पर कायम रहने की कोशिश की। आज तक मोहाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी थी, लेकिन इस पारी को मैं उससे ऊपर गिनूंगा।’


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.