IND vs PAK PM Modi Kohli
IND vs PAK PM Modi Kohli

भारत पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के महा मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने धमाकेदार जीत दर्ज की।

भारत की जीत के हीरो रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ नाबाद 82 रन की तूफानी पारी खेली और पाकिस्तान को मात दी। जीत के साथ ही भारतीय टीम (Team India) के लिए बधाई का तांता लग गया है। पूरे भारत में दिवाली से पहले ही धूम मच गई है। इधर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है।

पीएम ने कोहली को किया टैग

पीएम मोदी (PM Modi) ने भारतीय टीम (Team India) को पाकिस्तान पर जीत की बधाई दी। पीएम ने अपने ट्वीट में विराट कोहली को खास तौर पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि टीम को जीत पर बधाई, विशेष तौर पर विराट कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए जिसमें उन्होंने उल्लेखनीय दृढ़ता का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: Box Office: PS-1 पर भारी पड़ी Kantara! 22वें दिन की कमाई देख बॉलीवुड वालों के भी उड़े होश

अमित शाह ने भी दी बधाई

पाक को पहला मैच (IND vs PAK) हराने के बाद गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है। अमित शाह ने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार आगाज किया है। उन्होंने विराट कोहली की कमाल की पारी की भी तारीफ की है।

यह भी पढ़ें: Mahindra Atom EV: महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार ‘एटम’ करेगी TATA Tiago EV बोलती बंद, कीमत टियागो की आधी से भी कम

जय शाह ने कोहली को बताया चेज मास्टर

बीसीसीआइ सचिव जय शाह (Jay Shah) ने भी जीत के बाद खास अंदाज में टीम इंडिया और विराट को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया ‘चेज मास्टर आपने समय को मोड़ दिया। विराट कोहली के बारे में लिखते हुए जय शाह ने कहा कि अपने क्या प्रतिभा दिखाई है। हमने आज बहुत बढ़िया मैच देखा है।’

कोहली ने दिलाई जीत

बता दें कि टास हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने इफ्तिखार अहम और शान मसूद के अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से जीत लिया। मैच में विराट कोहली ने जीत में अहम भूमिका निभाई। कोहली ने 53 गेंदों पर शानदार नाबाद 82 रनों की पारी खेली।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.