IND vs PAK 6
IND vs PAK 6

IND vs PAK: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम इंडिया (Team India) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलेगी। यह मैच मेलबर्न में खेला जाएगा।

भारत (Team India) को सुपर-12 में एक और मुकाबला इस मैदान पर खेलना है। यह मैच 6 नवंबर को खेला जाएगा और इस मुकाबले में भारत की टक्कर क्वालिफाइंग राउंड (T20 World Cup 2022) के ग्रुप-बी की विनर टीम से होगी। इस ग्रुप में स्कॉटलैंड, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज की टीम है।

इसमें से जो टीम क्वालिफाइंग राउंड (T20 World Cup 2022) के बाद टॉप पर रहेगी, उसका मुकाबला 6 नवंबर को सुपर-12 राउंड में भारत (Team India) से होगा। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि मेलबर्न में भारत का रिकॉर्ड कैसा है और करीब एक लाख दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में टीम इंडिया को किस तरह की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

चुनौती के बारे में जानने से पहले ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर टीम इंडिया (Team India) का रिकॉर्ड कैसा है, यह जान लेते हैं। भारत को इस मैदान पर अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान (IND vs PAK) से खेलना है। दोनों देशों के बीच मेलबर्न में यह पहला टी20 होगा। इससे पहले, इस मैदान पर भारत और पाकिस्तान टी20 में कभी आमने-सामने नहीं हुए हैं। लेकिन, वनडे में जरूर दोनों टीमों की टक्कर हुई है।

यह भी पढ़ें: Forbes 2022 List: मुकेश अंबानी को पछाड़ Gautam Adani बने भारत के सबसे अमीर

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मेलबर्न में अब तक दो वनडे मुकाबले खेले गए और दोनों में ही बाजी भारत ने मारी है। भारत ने यह दोनों मुकाबले 37 साल पहले बेंसन एंड हेजेस वर्ल्ड चैम्पियनशिप में जीते थे।

भारत ने मेलबर्न में 50 फीसदी टी20 जीते

वैसे, भारत ने यहां 50 फीसदी वनडे मैच जीते हैं। भारत ने इस मैदान पर कुल 22 वनडे खेले हैं और इसमें से 11 में जीत हासिल की है। जहां तक टी20 की बात है तो भारत ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टी20 खेले हैं और इसमें से 2 में जीते जबकि एक में हार झेली है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। यानी भारत ने मेलबर्न में अपने 50 फीसदी टी20 मुकाबले जीते हैं।

पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया में खराब रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है और यह पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर नहीं है। पाकिस्तान का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में बेहद निराशाजनक है। टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान को अभी तक ऑस्ट्रेलिया में एक भी जीत नहीं मिली है। टीम ने अभी तक यहां चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें तीन में टीम को हार मिली और एक मैच बेनतीजा रहा। हालांकि ये सभी मैच टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेले।

2010 में पाकिस्तानी ने यहां खेले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 127 रनों पर रोका था। लेकिन टीम 125 रन ही बना सकी। इसके बाद 2019 में पाक टीम तीन मैचों की टी20 के लिए यहां पहुंची। पहला मैच बेनतीजा रहा। दूसरे मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया। सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान 20 ओवर में 106 रन ही बना पाया। ऑस्ट्रेलिया ने 12वें ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया था।

यह भी पढ़ें: Zim vs Sco T20 World Cup: जिम्बाब्वे ने सुपर-12 में पक्की की जगह, स्कॉटलैंड को दी करारी शिकस्त

भारत का बेहतरीन रिकॉर्ड

दूसरी तरफ भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टीम ने इसमें 7 जीत हासिल की है। वहीं सिर्फ चार को विपक्षी टीम जीत पाई। भारत ने 2020 और 2016 में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टी20 सीरीज में हराया था। 2018 और 2012 में खेली गई सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। यही वजह है कि पाकिस्तान को इस मैच (IND vs PAK) में चुनौतियों का सामने करना पड़ सकता है।

भारत-पाकिस्तान के टी-20 में एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड? 

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें टी-20 फॉर्मेट में 11 बार आमने-सामने आई हैं। इनमें से 8 मैच में भारत की जीत हुई है, जबकि तीन मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। भारत की जीत में वह मैच भी शामिल है, जिसमें टीम इंडिया ने बॉलआउट के जरिए जीत हासिल की थी।

सिर्फ 3 भारतीय खिलाड़ियों को मेलबर्न में खेलने का अनुभव

टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में शामिल 15 खिलाड़ियों में से 3 ने ही मेलबर्न में टी20 मैच खेले हैं। इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक शामिल हैं। कोहली भारत के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने यहां 2 टी20 पारियों में एक अर्धशतक की मदद से 90 रन बनाए हैं। रोहित ने भी इतनी ही पारियों में 68 रन बनाए हैं। वो भी एक अर्धशतक लगा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 7000 से भी कम में घर ले जाएं Maruti Alto 800, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगा 32KM तक का माइलेज

मेलबर्न का विकेट बल्लेबाजी के लिए मुफीद

अब यह जान लेते हैं कि मेलबर्न का विकेट का मिजाज कैसा रह सकता है? आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया में जितने भी मैदान हैं, उसमें मेलबर्न का विकेट बल्लेबाजी के लिए सबसे मुफीद माना जाता है। यहां गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है। इस टी20 वर्ल्ड कप में जितने भी वेन्यू पर मैच खेले जा रहे हैं या होंगे। उसमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का रन रेट सबसे अधिक है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, 1 अक्टूबर, 2020 से एक अक्टूबर 2022 तक इस मैदान पर जितने भी टी20 मैच खेले गए हैं। उसमें 8।30 के रन रेट से रन बने हैं। इतना ही नहीं, इस अवधि में हुए सभी टी20 मुकाबलों में 49 फीसदी रन बाउंड्री से आए हैं। वहीं, 50 फीसदी मैच रन चेज करने वाली टीम जीती है। इसका मतलब साफ है कि मेलबर्न का विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा है। यहां औसतन स्पिन गेंदबाज ज्यादा ओवर करते हैं।

टीम इंडिया के सामने क्या है चुनौती?

भारत ने यहां बहुत ज्यादा टी20 मुकाबले नहीं खेले हैं। वहीं, 15 सदस्यीय स्क्वॉड में से 12 खिलाड़ियों को इस मैदान पर खेलने का अनुभव नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के मैदान काफी बड़े होते हैं और यहां किसी भी बल्लेबाज या गेंदबाज को मैदान का आकार समझकर गेंदबाजी करनी होती है।

अगर मेलबर्न की ही बात करें तो यहां मिड ऑन और मिड ऑफ की बाउंड्री छोटी है। ऐसे में पावरप्ले के ओवर में अगर बल्लेबाज सीधे बल्ले से ज्यादा शॉट्स खेलते हैं और गेंद और मिड ऑन या मिड ऑफ की तरफ उठाकर मारते हैं तो ज्यादा रन बटोर सकते हैं। वहीं, विकेट के दोनों तरफ की स्क्वेयर बाउंड्री लंबी है। ऐसे में भारतीय या किसी और टीम के बल्लेबाजों के लिए स्क्वेयर ऑफ द विकेट छक्का लगाना आसान नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: Kantara संडे को बनी देश की सबसे कमाऊ फिल्म, PS-1 को पीछे छोड़ कमाए इतने करोड़

स्क्वेयर बाउंड्री बड़ी होने से स्पिनर असरदार हो सकते हैं

गेंदबाज इसी का फायदा उठाते हुए मेलबर्न में स्लोअर गेंदों का काफी इस्तेमाल करते हैं, ताकि चौके-छक्के लगाने के मौके कम मिलें। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को पाकिस्तान (IND vs PAK) और फिर 6 नवंबर को होने वाले मैच में इस बात का ध्यान रखना होगा और छोटी बाउंड्री की तरफ शॉट्स खेलने की कोशिश करनी होगी, ताकि आउट होने का जोखिम भी कम हो और रन भी मिल सकें।

स्क्वेयर बाउंड्री बड़ी होने के कारण यहां लेग स्पिनर असरदार साबित हो सकते हैं। वो गेंद की लेंथ बदलकर बल्लेबाज को बड़ी बाउंड्री की तरफ शॉट लगाने के लिए मजबूर कर सकते हैं। भारत के पास भी युजवेंद्र चहल के रूप में एक लेग और आर अश्विन के रूप में ऑफ स्पिनर हैं। टीम इंडिया मेलबर्न में होने वाले अपने दोनों मुकाबलों में बीच के ओवर में इनका इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा विकेट हासिल करने की कोशिश कर सकती है, ताकि डेथ ओवर का असर खत्म किया जा सके।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.