Washington Sundar
Washington Sundar

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने तबाही मचा दी। उन्होंने अंत के ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी की और 16 गेंद में 37 रन कूट डाले।

मैच में जब टीम इंडिया (IND vs NZ) तो तेजी से रन बनाने की दरकार थी तब सुंदर (Washington Sundar) ने यह पारी खेली। इस दौरान सुंदर का स्ट्राइक रेट से 200 से ज्यादा का रहा। अपनी इस पारी में सुंदर ने 3 छक्के और 3 चौके लगाए, लिहाजा टीम इंडिया 300 के पार पहुंच सकी।

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अपनी पारी में खड़े-खड़े मैट हेनरी को डीप मिड विकेट के ऊपर से तूफानी छक्का ठोका। यह 49वें ओवर की पांचवी गेंद थी। इस छक्के को देखकर गेंदबाजी भी हैरान रह गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी देखिए…

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे स्कोरकार्ड

दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे (IND vs NZ) में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 306 रन बनाए हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल की। टीम इंडिया के लिए टॉप-3 बल्लेबाजों ने अर्धशतकी पारियां खेली हैं। विराट कोहली की जगह नंबर-3 पर खेलने आए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए।

वहीं केन विलियमसन 98 गेंदों में 7 चौके और एक छक्का की मदद से 94 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि टॉम लैथम ने 104 गेंदों में 19 चौके और 5 छक्के उड़ाते हुए 145 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरी ओर, उमरान मलिक को दो मिले, जबकि शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट झटका।

भारत का प्लेइंग XI

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (सी), टॉम लैथम (डब्ल्यू), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.