IND vs NZ
IND vs NZ

T20 World Cup 2022: ब्रिस्बेन में हो रही लगातार बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच अभ्यास मैच को रद्द कर दिया गया है। इसी मैदान पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच अभ्यास मैच आज खेला गया था। वह भी बेनतीजा रहा था।

इस मुकाबले (IND vs NZ) में दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में दोपहर एक बजे आने वाले थे। लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से टॉस भी अपने तय समयानुसार नहीं हो पाया था।

23 अक्तूबर को पाकिस्तान से खेलेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम (Team India) अब 23 अक्तूबर (रविवार) को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरेगी। यह भारत का मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022, IND vs PAK) में पहला मैच होगा।

यह भी पढ़ें: Kantara संडे को बनी देश की सबसे कमाऊ फिल्म, PS-1 को पीछे छोड़ कमाए इतने करोड़

टीम इंडिया (Team India) के पास पाकिस्तान से बदला लेने का मौका होगा। पिछली बार दुबई में टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने उसे 10 विकेट से हराया था। वह किसी वर्ल्ड कप में पहली बार भारत से जीता था। टीम इंडिया उस हार का बदला लेने उतरेगी। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम अपना पहला मैच 22 अक्तूबर को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा , ऋषभ पंत।

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलन, मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.