IND vs NZ 2nd T20 1
IND vs NZ 2nd T20 1

IND vs NZ 2nd T20: भारतीय युवा ब्रिगेड (Team India) ने अनुभवी और सितारों से सजी न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में 65 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।

माउंट माउंगानुई के छोटे से मैदान पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 49 गेंदों में सेंचुरी जड़ते हुए टीम इंडिया (Team India) को 191 रनों तक पहुंचाया तो कीवी टीम (IND vs NZ 2nd T20) 126 रनों तक ही जवाब में पहुंच सकी। दीपक हुड्डा ने 4 विकेट झटके। भारत ने इस तरह 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था।

भारत की पारी का रोमांच

इससे पहले शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव (51 गेंद, नाबाद 111 रन) के दूसरे टी20 शतक की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd T20) के खिलाफ छह विकेट पर 191 रन बनाए। सूर्यकुमार ने गेंदबाजों के खिलाफ मन मुताबिक रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में मदद की और अपनी इस शतकीय पारी के दौरान 11 चौके और सात छक्के जमाए। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बारिश के कारण 26 मिनट का खेल खराब हुआ लेकिन कोई ओवर नहीं घटाया गया।

यह भी पढ़ें: नाना बने Mukesh Ambani, घर में आईं खुशियां, बेटी ईशा ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म

सूर्या का कहर

सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने फिर अपने तेज तर्रार बल्लेबाजी कौशल का नजारा पेश किया। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (31 गेंद में 36 रन) और चौथे नंबर पर उतरे श्रेयस अय्यर (नौ गेंद में 13 रन) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके। वहीं भारत का ऋषभ पंत के साथ पारी आगाज करने का प्रयोग कारगर नहीं हुआ, वह 13 गेंद खेलने के बाद छह रन बनाकर आउट हुए।

अच्छी शुरुआत के बाद गिरे विकेट

भारत ने पॉवरप्ले में एक विकेट पर 42 रन बनाए। विराट कोहली की अनुपस्थिति में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार ने इच्छानुसार चौके-छक्के जड़े और उन्होंने अपनी पारी के अंतिम 64 रन के लिए महज 18 गेंद खेलीं।

देखने में भले ही उनकी पारी सरल नहीं दिख रही थी लेकिन सूर्यकुमार का कहना है कि उन्होंने इसे ‘सरल’ बनाये रखा और मैदान पर क्षेत्ररक्षकों के हिसाब से ही इतनी ‘रेंज’ के शॉट्स लगाए। स्पिनर ने जब ऑफ स्टंप की ओर गेंद पिच की तो उन्होंने कवर पर इनसाइड आउट शॉट खेला जब तेज गेंदबाजों ने गुडलेंथ पर उनके स्टंप को निशाना बनाया तो उन्होंने फाइन लेग पर इसे छक्के तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup में हार के बाद BCCI का बड़ा एक्शन, चेतन शर्मा समेत पूरी सेलेक्शन कमेटी बर्खास्त

SKY ने 49 गेंदों में जड़ी सेंचुरी

इस तरह उन्होंने अपना दूसरा शतक महज 49 गेंद में चौका लगाकर पूरा किया। लॉकी फर्ग्यूसन द्वारा डाले गये 19वें ओवर में सूर्यकुमार ने चार चौके और डीप प्वाइंट में एक गगनचुंबी छक्का जड़ा। भारतीय बल्लेबाज की शानदार लय के सामने इस गेंदबाज की सारी रणनीति विफल हो गयी। भारत ने अंतिम पांच ओवर में 72 रन बनाये। टिम साउदी का 20वां ओवर शानदार रहा जिसमें उन्होंने हैट्रिक लगाकर रन गति पर लगाम कसी। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा और हार्दिक पंड्या को आउट कर हैट्रिक ली।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.