IND vs NZ Suryakumar Yadav
IND vs NZ Suryakumar Yadav

टीम इंडिया (Team India) के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल (IND vs NZ 2nd T20) मुकाबले में तूफानी बैटिंग करते हुए महज 49 गेंदों में सेंचुरी जड़ी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया (IND vs NZ 2nd T20) के इस खौफनाक बल्लेबाज (Suryakumar Yadav) का शिकार हर किवी गेंदबाज हुआ। पेस बैटरी से लेकर स्पिन गेंदबाजी तक हर सबकुछ हवा हो गया। वह मैच में आखिरी दम तक टिके रहे और 51 गेंदों में 111 रन बनाकर नाबाद रहे।

शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के शतक की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 विकेट पर 191 रन बनाए। सूर्यकुमार ने अपने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय शतकीय पारी के लिए 51 गेंद खेलीं, जिसमें 11 चौके और सात छक्के जड़े थे। उनके अलावा ईशान किशन ने 36 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने हैट्रिक लगाई, जिन्होंने चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन ने दो और ईश सोढ़ी ने एक विकेट प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें: Kantara संडे को बनी देश की सबसे कमाऊ फिल्म, PS-1 को पीछे छोड़ कमाए इतने करोड़

जब सूर्यकुमार यादव मैदान पर उतरे थे तो भारत के एक विकेट पर 36 रन थे। यहां से 360 डिग्री बल्लेबाज कहे जाने वाले SKY ने मोर्चा संभाला और टीम के स्कोर को आगे लेकर गए। दूसरे छोर पर ईशान किशन (36) के आउट होने के बाद अन्य बल्लेबाज सिर्फ स्ट्राइक रोटेट करते दिखे, जबकि विस्फोट की जिम्मेदारी खुद सूर्या ने संभाली।

सूर्यकुमार यादव ने 32 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की तो 49वीं गेंद पर तीनों अंकों तक पहुंचे। फिफ्टी के बाद उनकी बैटिंग और भी खूंखार हो गई थी। उन्होंने सैंटरन और साउदी के बाद एडम मिल्ने को भी छक्के लगाए। लॉकी फर्ग्यूसन के ओवर में 3 चौके ठोकते हुए शतक पूरा कर लिया। इसके साथ ही यह उनका दूसरा टी-इंटरनेशनल शतक रहा, जबकि इस कैलेंडर इयर में 11वीं बार वह 50 या उससे अधिक का स्कोर करने में सफल रहे हैं। यह मोहम्मद रिजवान (2011 में 11) के बाद सबसे अधिक है।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup में हार के बाद BCCI का बड़ा एक्शन, चेतन शर्मा समेत पूरी सेलेक्शन कमेटी बर्खास्त

भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर

  • 122*(61): विराट कोहली vs Afg Dubai 2022
  • 118(43): रोहित शर्मा vs SL Indore 2017
  • 117(55): सूर्यकुमार यादव vs Eng Nottingham 2022
  • 111*(51): सूर्यकुमार यादव vs NZ Mt Maunganui 2022
  • 111*(61): रोहित शर्मा vs WI Lucknow 2018

Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.