Surya kumar Yadav
Surya kumar Yadav

IND vs NZ: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बल्ले से रन बरसना जारी है। साल 2022 में टीम इंडिया के लिए उनसे ज्यादा रन किसी ने नहीं बनाए हैं और इसका एक और नज़ारा रविवार को देखने को मिला। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने सेंचुरी जड़ी, यह उनके करियर का दूसरा शतक रहा।

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) पहले बल्लेबाजी की और 191 का स्कोर बनाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 51 बॉल में 111 रन बना दिए, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। इस दौरान सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 217 का रहा था।

यह भी पढ़ें: TATA ला रही भारत की पहली टफरोडर CNG हैचबैक कार, बाइक जितना मिलेगा माइलेज

पारी के आखिर में रोकना हुआ मुश्किल

आखिरी के पांच ओवर में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पूरी तरह से तबाही मचा दी और हर ओर शॉट खेले। इसका अंदाजा आंकड़ों से ही लगाया जा सकता है क्योंकि सूर्या ने अपनी फिफ्टी 32 बॉल में पूरी की थी, जबकि 49 बॉल में उनका शतक हो गया था। साथ ही पारी खत्म होने पर वह 51 बॉल में 111 रन बना चुके थे। अपनी पारी की आखिरी 19 बॉल में उन्होंने कुल 61 रन बनाए।

भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा स्कोर

  • 122- विराट कोहली
  • 118- रोहित शर्मा
  • 117- सूर्यकुमार यादव
  • 111- सूर्यकुमार यादव
  • 111- रोहित शर्मा

भारत-न्यूजीलैंड टी-20 में किसी बल्लेबाज का सबसे ज्यादा स्कोर

  • सूर्यकुमार यादव- 111
  • कॉलिन मुनरो- 109

साल 2022 में सबसे ज्यादा रन (टी-20 इंटरनेशनल में)

  • सूर्यकुमार यादव- 30 मैच, 1151 रन, 47.95 औसत, 2 शतक, 9 अर्धशतक, 105 चौके, 67 छक्के
  • मोहम्मद रिजवान- 25 मैच, 996 रन, 45.27 औसत, 10 अर्धशतक, 78 चौके, 22 छक्के

सूर्यकुमार यादव का टी-20 इंटरनेशनल करियर

  • 41 मैच, 1395 रन, 45.00 औसत
  • 2 शतक, 12 अर्धशतक, 181.64 स्ट्राइक रेट
  • 130 चौके, 79 छक्के

अगर टीम इंडिया की पारी की बात करें तो 20 ओवर में भारत ने 191 रन बनाए और 6 विकेट खोए। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 111 रनों की पारी खेली, उनके अलावा ईशान किशन ने 36, हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर ने 13-13 रनों की पारी खेली। भारत का स्कोर 200 पार भी जा सकता था, लेकिन न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर भारत को रोक लिया।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.