IND vs NZ 1st ODI
IND vs NZ 1st ODI

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs NZ 1st ODI) आकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है।

पहले वनडे मुकाबले (IND vs NZ 1st ODI) में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए कप्ता धवन, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट पर 306 रन बनाए।

भारत की पारी, धवन, गिल व श्रेयस ने लगाए अर्धशतक

इस मैच (IND vs NZ 1st ODI) में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की तरफ से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। कप्तान शिखर धवन ने 63 गेंदों पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया तो वहीं शुभमन गिल ने भी 64 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। धवन और गिल के बीच 124 रन की शानदार शतकीय साझेदारी हुई और इस पार्टनरशिप को लाकी फर्ग्यूसन ने गिल को आउट करके तोड़ा। गिल ने 50 रन की पारी खेली और उनका कैच कान्वे ने लपका। शिखर धवन ने 77 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 72 रन पारी खेली और वो टिम साउथी की गेंद पर फिन को अपना कैच दे बैठे।

रिषभ पंत को इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया, लेकिन वो 15 रन पर आउट हो गए तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में निराश किया और वो 4 रन बनाकर लाकी फर्ग्यूसन की गेंद पर कैच आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। संजू सैमसन ने 38 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 36 रन बनाए और एडम मिलने की गेंद पर कैच आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली और 4 छक्के व 4 चौकों की मदद से 76 गेंदों पर 80 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर ने 16 गेंदों पर 3 छक्के व 3 चौकों की मदद से नाबाद 37 रन की पारी खेली जबकि शार्दुल ठाकुर एक रन बनाकर आउट हो गए। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउथी और लाकी फर्ग्यूसन ने 3-3 सफलता अर्जित की।

संजू व उमरान को मिला मौका, दीपक चाहर प्लेइंग इलेवन से बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया में संजू सैमसन व उमरान मलिका को शामिल किया गया जबकि दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई। वहीं चहल को बतौर स्पिनर टीम में शामिल किया गया, लेकिन कुलदीप यादव अंतिम ग्यारह में जगह बनाने में सफल नहीं रहे। उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह दोनों तेज गेंदबाजों ने इस मैच के जरिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया।

भारत बनाम न्यूजीलैंड, हेड टू हेड

वनडे क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो टक्कर कांटे की रही है। हालांकि अब तक के मुकाबलों को देखें तो पलड़ा टीम इंडिया का ही भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब कुल 105 मैच खेले गए हैं जिसमें से टीम इंडिया ने 55 मुकाबलों में न्यूजीलैंड को रौंदा है। वहीं न्यूजीलैंड को सिर्फ 49 मैचों में जीत मिली है। इसके अलावा दोनों के बीच एक मैच टाई हुआ था और पांच मुकाबलों का नतीजा नहीं निकल सका।

न्यूजीलैंड में भारत का रिकॉर्ड

वहीं न्यूजीलैंड में भारतीय टीम के रिकॉर्ड को देखें तो यहां उसकी स्थिति को बेहतर नहीं कही जा सकती है। न्यूजीलैंड में भारत कीवी टीम के खिलाफ कुल 42 मैच खेली है जिसमें टीम को सिर्फ 14 मुकाबलों में जीत हासिल हुई। इसके अलावा 25 मैचों ने न्यूजीलैंड ने बाजी मारी जबकि दो मुकाबले ऐसे भी रहे जिसका नतीजा नहीं निकल सका और एक मैच टाई पर छूटा था।

वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 25 नवंबर को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 27 नवंबर को शेलडन पार्क हैमिलटन में खेलना जाना और तीसरा मुकाबला 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में होगा।

भारत की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

फिन एलेन, डेवोन कान्वे, केन विलियमसन (कप्तान), टाम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लाकी फर्ग्यूसन।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.