ind vs nz 3rd t20
ind vs nz 3rd t20

आज टीम इंडिया (Team India) जब न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे (IND vs NZ 3rd T20) व निर्णायक मुकाबले में उतरेगी तो दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें फिर सूर्यकुमार पर टिकी होंगी, जो हर बार अपनी नायाब पारी से सभी को हैरान कर जाते हैं।

पिछले मैच (IND vs NZ) में शतक लगाने वाले सूर्य (Suryakumar Yadav) से फैंस एक और अफलातूनी पारी की उम्मीद लगाए बैठे होंगे। भारत सीरीज में 1-0 से आगे है और वह एक और जीत के साथ सीरीज अपने नाम करना चाहेगा वहीं मेजबान सीरीज को ड्रॉ कराने की पूरी कोशिश करेंगे।

शून्य से शुरुआत में हो रही झिझक

मैनेजमेंट के लिए यह सिरदर्द वाला मैच साबित हो सकता है क्योंकि सवाल उठ रहा है कि क्या सीरीज के टीम अंतिम टी20 मैच (IND vs NZ 3rd T20) में उमरान मलिक और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को मौका देगी या नहीं। टी20 विश्व कप में एक बार फिर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के बाद संभावना थी कि भारत कुछ अन्य खिलाड़ियों को आजमाएगा लेकिन अगर दूसरे टी20 के टीम संयोजन को देखें तो संकेत मिलते हैं कि टीम शून्य से शुरुआत करने को लेकर झिझक रही है।

यह भी पढ़ें: सेलेक्शन कमेटी बर्खास्त… अब Rohit Sharma के कतरे जाएंगे पर, BCCI छीनेगा कप्तानी!

पावरप्ले अभी भी चिंता का सबब

सूर्यकुमार यादव के शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन को छोड़ दें तो भारतीय टीम को दूसरे मैच में एक बार फिर 160 रन का स्कोर खड़ा करने में जूझना पड़ता जो ऑस्ट्रेलिया में हुए विश्व कप की याद दिलाता है जहां भारतीय टीम बड़े स्कोर खड़े करने में विफल हो रही थी। पावरप्ले में भारत का रवैया बड़ी चिंता का सबब है। दूसरे टी20 में शीर्ष क्रम में ईशान किशन के साथ ऋषभ पंत को आजमाया गया लेकिन वांछित नतीजे नहीं मिले। पंत के स्तर को देखते हुए सीरीज के अंतिम मैच में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Ind vs NZ: Suryakumar Yadav ने ठोकी 49 गेंदों में सेंचुरी! SKY के तूफान में कीवी गेंदबाज हुए हवा

आमना-सामना (Ind vs Nz Head To Head)

  • कुल मुकाबले 21
  • भारत जीता 10
  • न्यूजीलैंड जीता 9

नंबर्स गेम

6 नॉट आउट फिफ्टी प्लस पारियां खेली थीं विराट कोहली ने साल 2016 में टी20 इंटरनैशनल में। किसी एक कैलेंडर वर्ष में किसी भारतीय द्वारा खेली गईं सर्वाधिक फिफ्टी प्लस पारियों का रिकॉर्ड है। सूर्यकुमार यादव इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से एक पारी दूर हैं

पिच और मौसम (Ind vs Nz 3rd T20 napier weather today)

नेपियर की पिच भी ‘बे ओवल’ की तरह सपाट होती है और यहां भी एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। खेल आगे बढ़ने के साथ-साथ पिच थोड़ी धीमी हो सकती है जिसका फायदा स्पिनर्स को मिल सकता है। दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक जाने की उम्मीद है और मैच के दौरान बारिश की बहुत कम आशंका है।

प्लेइंग XI (Ind vs Nz 3rd T20 Playing XI)

भारत: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हूडा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी (कप्तान), ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने और लॉकी फर्ग्युसन।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.