IND vs NED T20 World Cup
IND vs NED T20 World Cup

टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारत का दूसरा मुकाबला नीदरलैंड (IND vs NED) के साथ है। इस टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान (India Beat Pakistan) के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की थी।

टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया था। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी की थी। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और ऑलराउंड हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी कमाल किया था। पहला मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाडियों के हौंसले सातवें आसमान पर होंगे और टीम इंडिया नीदरलैंड (IND vs NED) के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करना चाहेगी।

दोनों टीमें (IND vs NED) पहली बार आपस में कोई टी20 (T20 World Cup) मैच खेलेंगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 2003 और 2011 विश्व कप में दो वनडे मैच हुए हैं और दोनों मौकों पर भारत ने नीदरलैंड को हराया है। ऐसे में भारत के लिए नीदरलैंड को हराना बड़ी चुनौती नहीं होगी, लेकिन रोहित की टीम यहां बड़ी जीत हासिल करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: Box Office: PS-1 पर भारी पड़ी Kantara! 22वें दिन की कमाई देख बॉलीवुड वालों के भी उड़े होश

लय में हैं भारतीय गेंदबाज

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। पावरप्ले में अर्शदीप सिंह और अंत के ओवरों में शमी, भुवनेश्वर सभी ने अच्छी गेंदबाजी की थी। बीच के ओवरों में हार्दिक ने भी कमाल किया था। रविचंद्रन अश्विन ने भी कंजूसी के साथ रन दिए थे। सिर्फ अक्षर पटेल महंगे साबित हुए थे, जिन्होंने एक ओवर में 21 रन लुटा दिए थे। इस मैच (IND vs NED) में अक्षर भी अच्छा प्रदर्शन कर अपनी लय हासिल करना चाहेंगे।

भारत की बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने मिलकर मैच पलटा था। हालांकि, हार्दिक भी सेट होने के बाद बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे थे। ऐसे में कोहली ने अपने दम पर भारत को जीत दिलाई। हार्दिक इस मैच में बड़े शॉट खेलने में संघर्ष करते दिख रहे थे। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को इस मैच (IND vs NED) में अपनी लय पकड़नी होगी।

उलटफेर करना चाहेगा नीदरलैंड

इस टूर्नामेंट में अब तक काफी उलटफेर हो चुके हैं। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई। इसके बाद आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराकर सभी को चौंका दिया। ऐसे में नीदरलैंड भी भारत (IND vs NED) के खिलाफ उलटफेर करने की कोशिश करेगा और भारतीय टीम को सतर्क रहना होगा। यह मैच जीतने पर भारत के लिए सेमीफाइनल की राह और आसान हो जाएगी। वहीं, हार मिलने पर भारत के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल होगी।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK T20 World Cup: छोटी दिवाली पर टीम इंडिया का बड़ा धमाका, पाकिस्तान को 4 विकेट से रौंद लिया बदला

बेहद अहम है नेदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबला

भारत ने जिस तरह से विराट कोहली की जादुई बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजों के दम पर पाकिस्तान को हराया उसे देख अब रोहित की ये टीम बहुत खतरनाक लग रही है। हालांकि नेदरलैंड्स के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs NED) को एक बार फिर अच्छा क्रिकेट खेलना होगा क्योंकि एक भूल काफी कुछ बदल सकती है।

अब सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया अपने कुछ खिलाड़ियों को इस मुकाबले में आराम देगी? क्या टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगी? इन सवालों का जवाब ना में ही दिखाई देता है क्योंकि इस टूर्नामेंट का हर मैच बहुत महत्वपूर्ण है। आइए आपको बताते हैं कि भारत और नेदरलैंड्स के बीच होने वाला ये मैच क्यों है इतना अहम? क्यों भारत को हर हाल में इस मैच को जीतना जरूरी है?

जीत की आदत जरूरी

टी20 वर्ल्ड कप एक बड़ा टूर्नामेंट है और इसे जीतने के लिए टीम का लय में होना जरूरी है। अभी टीम इंडिया ने एक ही मैच जीता है। जीत पाकिस्तान के खिलाफ मिली है लेकिन वो आखिरी गेंद पर हासिल हुई। ऐसे में भारतीय टीम को अपना प्रदर्शन और बेहतर करने की जरूरत है ताकि उसे एकतरफा जीत हासिल हो।

मौसम का रखना होगा ध्यान

टीम इंडिया को ये बात याद रखनी होगी कि उसके लिए हर मैच बेहद अहम है। जिस तरह से टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मौसम का प्रभाव दिखाई दे रहा है। साउथ अफ्रीका को बारिश के चलते अंक बांटने पड़े और इंग्लैंड को तो हार का ही सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के मुकाबलों में भी कभी ऐसी स्थिति आ सकती है ऐसे में टीम इंडिया को अपने हर मैच को जीतना बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें: Mahindra Atom EV: महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार ‘एटम’ करेगी TATA Tiago EV बोलती बंद, कीमत टियागो की आधी से भी कम

रोहित को रन बनाने होंगे

भारतीय बैटिंग यूनिट बहुत फिट है लेकिन चिंता की बात रोहित शर्मा की फॉर्म है। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के ना पांव चल रहे थे और ना ही उनका बैट ठीक से गेंद को हिट कर पा रहा था। ऐसे में नेदरलैंड्स के खिलाफ रोहित को लय में आना ही होगा। पिछले 10 मैचों में रोहित शर्मा ने एक भी टी20 अर्धशतक नहीं लगाया है। साफ है आने वाले बड़े मैचों से पहले उन्हें रन बनाने होंगे।

डेथ ओवर्स में सुधार जरूरी

डेथ ओवर्स अब भी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। भारतीय गेंदबाजों ने भले ही पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन अंतिम 10 ओवर में उन्होंने खराब परफॉर्मेंस दी थी। पहले 10 ओवर में पाकिस्तान के सिर्फ 60 रन ही थे लेकिन इसके बावजूद ये टीम 159 रनों तक पहुंच गई। साफ है डेथ ओवर्स में सुधार जरूरी है।

उलटफेर करने में माहिर नीदरलैंड, रोहित नहीं करेंगे हल्के में लेने की गलती

नीदरलैंड ने तीन में से दो मैच जीतकर सुपर-12 राउंड के लिए क्वालिफाई किया है। हालांकि सुपर-12 राउंड के पहले मैच में उसे बांग्लादेश ने मात दी। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जानते हैं कि उन्हें किस तरह नीदरलैंड के खिलाफ (IND vs NED) रणनीति बनानी है लेकिन वह भी इस टीम को हल्के में लेने की भूल नहीं करेंगे। भले ही भारतीय टीम जीत और खिताब की प्रबल दावेदार है लेकिन नीदरलैंड भी कम नहीं है। उसने सुपर-12 राउंड तक पहुंचने में खूब पसीना बहाया है।

यह भी पढ़ें: Forbes 2022 List: मुकेश अंबानी को पछाड़ Gautam Adani बने भारत के सबसे अमीर

इंग्लैंड को लॉर्ड्स में चटाई थी धूल

साल 2009 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नीदरलैंड ने मेजबान इंग्लैंड को ही धूल चटा दी थी। पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम को नीदरलैंड ने तब लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर मात दी थी। इंग्लैंड ने उस मुकाबले में 5 विकेट पर 162 रन बनाए। इसके बाद नीदरलैंड ने टॉम डी ग्रूथ (49) के दम पर लक्ष्य छह विकेट खोकर अंतिम गेंद पर हासिल कर लिया। तब नीदरलैंड की कप्तानी जेरोन स्मिट्स संभाल रहे थे।

2014 के टी20 वर्ल्ड कप में हारा था इंग्लैंड

साल 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में भी नीदरलैंड ने इंग्लैंड पर जीत दर्ज की थी। उसने चटवांग में खेले गए मुकाबले में 45 रनों से जीत दर्ज की थी। नीदरलैंड ने मौजूदा टूर्नामेंट के अपने पिछले मैच में भी जीत के लिए जान लगा दी थी, हालांकि लक्ष्य हासिल करने में वह 9 रन से पीछे रह गई।

भारत-नीदरलैंड के आंकड़े

आंकड़ों के लिहाज से देखें तो रोहित एंड कंपनी को नीदरलैंड (IND vs NED) के सामने जीतने में कोई बड़ी दिक्कत नहीं होनी चाहिए। भारत और नीदरलैंड की टीमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार आमने-सामने नहीं हैं। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में दो बार इन टीमों की भिड़ंत हुई है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार जरूर ये टीम आमने-सामने होंगी, वो भी टी20 वर्ल्ड कप के मंच पर। इससे पहले भारत और नीदरलैंड के बीच 2003 और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबले हुए। दोनों मौकों पर टीम इंडिया ने जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें: दोबारा लॉन्च होने जा रही Yamaha RX100, सड़कों पर फिर से राज करेगी हर दिल अजीज बाइक

‘लकी’ है नीदरलैंड को हराना

भारतीय टीम के लिए नीदरलैंड (IND vs NED) को हराना ‘लकी’ साबित हुआ है। वनडे वर्ल्ड कप में जब भी नीदरलैंड को भारत ने हराया, तब वह फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रहा। दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2011 में नीदरलैंड को हराया तो उस साल तो चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इससे पहले 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में जब नीदरलैंड पर जीत मिली तो सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम उप-विजेता रही।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

नीदरलैंडः विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद/रोलोफ वैन डेर मर्व, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.