Ind vs Eng 1
Ind vs Eng 1

Ind vs Eng Semi Final T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत (Team India) का सामना इंग्लैंड के साथ एडिलेड ओवल मैदान पर हो रहा है। इस वक्त भारत की बल्लेबाजी चल रही है और कोहली व हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं।

इस मैच (Ind vs Eng) में इंग्लैंड की टीम ने टास जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत या इंग्लैंड जो भी इस मैच को जीतेगा उसे पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में फाइनल (T20 World Cup 2022) मैच खेलना होगा।

भारत की पारी, सूर्यकुमार यादव ने बनाए 14 रन

केएल राहुल इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 5 रन के स्कोर पर क्रिस वोक्स की गेंद पर अपना कैच विकेट के पीछे जोस बटलर को थमा दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर 27 रन बनाए और जार्डन की गेंद पर कुर्रन के हाथों कैच आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में निराश किया और उन्होंने 10 गेंदों पर एक छक्का व एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर कैच आउट हो गए।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG T20 World Cup: फिरंगियों को धूल चटाने उतरी टीम इंडिया, इंग्लैंड टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं, इंगलैंड ने किए दो परिवर्तन

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। दिनेश कार्तिक को मौका नहीं दिया गया और रिषभ पंत को ही बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया। पंत को जिम्बाब्वे के खिलाफ मौका मिला था।

वहीं इंग्लैंड की टीम की तरफ से दो बदलाव किए गए। चोटिल होने की वजह से मार्क वुड और डेविड मलान टीम से बाहर हुए तो वहीं उनकी जगह फिलिप साल्ट और क्रिस जार्डन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।

भारत की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर (विकेटकीपर व कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस जार्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.