IND vs ENG T20 World Cup
IND vs ENG T20 World Cup

IND vs ENG: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में शर्मनाक हार से भारतीय टीम (Team India) का चैंपियन बनने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। 2013 में आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली टीम के पास 2007 वाला कारनामा दोहराने का मौका था, लेकिन जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की ताबड़तोड़ बैटिंग ने करोंड़ों भारतीयों का सापना चकनाचूर कर दिया।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम (Team India) को इंग्लैंड (IND vs ENG) ने 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका खिताबी मुकाबला पाकिस्तान से होगा। पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था।

एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर के नाबाद अर्धशतकों और पहले विकेट के लिए 170 रन की रिकॉर्ड अटूट साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत (IND vs ENG) को दस विकेट से रौंदकर टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम के लिये न तो विराट कोहली के बल्ले में वह तेवर नजर आये और न ही सूर्यकुमार यादव चमक सके। हार्दिक पंड्या ने अलबत्ता फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाते हुए 33 गेंद में 63 रन बनाकर टीम को छह विकेट पर 168 रन तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें: Kantara Box Office: महीनेभर बाद भी जारी है कांतारा का धमाल, 350 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

जवाब में इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को स्कूली बच्चों की तरह मैदान के चारों ओर धुन दिया। बटलर ने 49 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 80 और एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद में नाबाद 86 रन बनाये जिसमें चार चौके और सात छक्के शामिल थे। ग्रुप चरण में शीर्ष रहने वाली भारतीय टीम का कोई दांव आज नहीं चल सका। बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी निराश किया। मोहम्मद शमी से लेकर अर्शदीप सिंह तक सभी नाकाम रहे और हेल्स तथा बटलर ने भारत-पाकिस्तान फाइनल की संभावनायें ध्वस्त कर दी।

भारतीय पारी का रोमांच, हार्दिक-विराट की फिफ्टी

इससे पहले हार्दिक पंड्या ने फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाते हुए 33 गेंद में 63 रन बनाकर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट पर 168 रन तक पहुंचाया। विराट कोहली ने भी 40 गेंद में 50 रन बनाए लेकिन भारतीय पारी का आकर्षण पंड्या रहे जिन्होंने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पहले दस ओवर के प्रदर्शन के बाद यह स्कोर मुमकिन नहीं लग रहा था। आखिरी चार ओवर में भारत ने 58 रन बनाए जिसमें चार चौके और पंड्या के पांच छक्के शामिल थे।

केएल राहुल फिर खराब कर गए खेल

भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और केएल राहुल (पांच) एक बार फिर बड़े मैच में नाकाम रहे। क्रिस वोक्स ने दूसरे ओवर में अतिरिक्त उछाल के खिलाफ उनकी कमजोरी की कलई खोल दी। भारत अगर 20 रन से पीछे रह गया तो इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा जिम्मेदार हैं जिन्होंने 28 गेंद में 27 रन बनाए। पहले दस ओवर में सिर्फ 62 रन बने। सेमीफाइनल में 42 डॉट गेंद यानी सात ओवर में रन नहीं बनना साबित करता है कि टीम किस कदर दबाव में थी।

विराट कोहली और हार्दिक का अर्धशतक

हार्दिक ने अगर जॉर्डन और सैम करन को छक्के नहीं लगाए होते तो भारत का स्कोर 150 रन भी नहीं होता। अर्धशतक बनाने के बावजूद कोहली तेजी से रन नहीं बना सके। इंग्लैंड के लिए आदिल रशिद ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिए।

दूसरे छोर से रोहित जूझते नजर आए लेकिन कोहली ने कुछ दर्शनीय स्ट्रोक्स लगाए जिसमें वोक्स को एक्स्ट्रा कवर पर जड़ा छक्का शामिल था। वहीं रोहित ने मिडविकेट पर करन को दो चौके लगाए और जॉर्डन को एक्स्ट्रा कवर में चौका जड़ा लेकिन इसके अलावा कोई कमाल नहीं कर सके। पंड्या ने आखिरी ओवरों में जबर्दस्त बल्लेबाजी करके भारतीय पारी का नक्शा बदल दिया।

टीम इंडिया प्लेइंग 11- केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड प्लेइंग 11- जोस बटलर (विकेटकीपर/ कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.