IND vs BAN T20 World Cupp 2022 jpg
IND vs BAN T20 World Cupp 2022 jpg

IND vs BAN: अपना पिछला मैच साउथ अफ्रीका से गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) सुपर 12 मुकाबले में आज बांग्लादेश (India vs Bangladesh) से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा।

टीम इंडिया (Team India) के लिए इस मुकाबले (IND vs BAN) में जीत बेहद जरूरी है। इस मुकाबले को जीतकर भारत अपनी सेमीफाइनल की दावेदारी को मजबूत करेगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को थोड़ा झटका लगा है।

प्वॉइंट्स टेबल (T20 World Cup 2022 Points Table) की बात की जाए तो भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के एक समान 4-4 अंक हैं। दोनों टीमों ने तीन तीन मैच खेल लिए हैं। लेकिन बेहतरन नेट रनरेट के आधार पर टीम इंडिया बांग्लादेश से एक स्थान ऊपर यानी दूसरे नंबर पर है जबकि बांग्लादेश की टीम तीसरे नंबर पर है।

उलटफेर में माहिर बांग्लादेश की टीम ने पिछले मैच में आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे को तीन से हराया था। अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम को भारतीय टीम हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी।

क्या कहते हैं हेड टू हेड आंकड़े

भारत और बांग्लादेश के बीच आंकड़ों में देखें तो दोनों टीमों के बीच कुल 11 बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भिड़ंत हुई है जहां भारत का पलड़ा भारी है। भारतीय टीम ने 10 मुकाबले जीते हैं जबकि बांग्लादेश को सिर्फ एक मैच में जीत नसीब हुई है। ऐसे में स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें चौथी बार होंगी आमने सामने

टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत और बांग्लादेश की टीमें तीन बार टकराई हैं जहां भारतीय टीम ने इस विपक्षी टीम का सूपड़ा साफ किया है। भारत तीनों मैच में विजयी रहा है। दोनों टीमें 2009, 2014 और 2016 के टी20 विश्व कप में आमने सामने हो चुकी हैं। टीम इंडिया ने 2009 में 25 रन से जीत दर्ज की थी जबकि 2014 में भारत ने बांग्लादेश पर आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। साल 2016 में टीम इंडिया एक रन से विजयी रही थी।

भारत के लिए बांग्लादेश से मुकाबला बेहद अहम

टीम इंडिया को अब बुधवार को बांग्लादेश से मैच खेलना है। यह मैच भारत के लिए काफी अहम हो गया है। अगर भारतीय टीम यह मैच हारती है तो फिर उसके पांच मैच खत्म होने के बाद ज्यादा से ज्यादा 6 अंक हो सकते हैं। इसके लिए भी आखिरी मैच में भारत को जिम्बाब्वे को हराना होगा।

अगर भारतीय टीम बांग्लादेश से हार जाती है और बांग्लादेश आगे चल कर पाकिस्तान को भी हरा देता है तो वह साउथ अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। इस वजह से भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ मैच एक तरह से Do or Die जैसा हो सकता है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.