igggg
igggg

new zealand tour पर one day series में Indian team की कमान संभालने वालेTeam India के दिग्गज opener batsman Shikhar Dhawan ने खराब फॉर्म से जूझ रहे wicketkeeper batsman Rishabh Pant का पूरा समर्थन किया है.

धवन ने कहा कि पंत ने खुद को match winner के रूप में साबित किया है और जब वह खराब फॉर्म से जूझ रहा है तो वह टीम मैनेजमेंट का पूर्ण समर्थन का हकदार है.

संजू को मौके का करना होगा इंतजार

new zealand series के बाद Shikhar Dhawan ने कहा कि आपको कुल मिलाकर बड़ी तस्वीर देखनी होगी कि आपका मैच विनर कौन होगा. धवन ने कहा कि ‘पंत को टीम में शामिल करना कप्तान के तौर पर मुश्किल नहीं है. निश्चित रूप से sanju samson को जो भी मौके मिले हैं वह उसमें वास्तव में अच्छा कर रहा है.

लेकिन कभी कभी आपको अपने मौके का इंतजार करना पड़ता है. क्योंकि दूसरे खिलाड़ी ने अच्छा किया है और उसे कौशल के आधार पर जानते हैं कि वह मैच विनर है. ऐसे में जब वह अच्छा नहीं कर रहा होता है तो आपको उसको समर्थन करने की जरूरत होती है.

पिछली 14 पारियों से पंत का फ्लॉप शो जारी

इसी साल जुलाई में Rishabh Pant ने इंग्लैंड के खिलाफ manchester में खेले गए एकदिवसीय मैच में 125 रन की नाबाद पारी खेली थी. उस इनिंग्स के बाद से उन्हें ग्रहण लग गया. तब से लेकर अब तक पंत international cricket के सभी प्रारूपों में 14 पारियों खेल चुके हैं.

इस दौरान उनके बल्ले सिर्फ 244 रन निकले. इस दरम्यान पिछले तीन वनडे मैचों की दो पारियों में वह केवल 25 रन बना पाए. टीम प्रबंधन को भले ही उनकी योग्यता पर भरोसा करता हो. लेकिन पंत मैनेजमेंट के भरोसे पर खरे नहीं उतरे हैं. हाल में उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठाए गए थे.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.