IND vs BAN 2nd ODI 1
IND vs BAN 2nd ODI 1

भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज (IND vs BAN ODI) का दूसरा मुकाबला बुधवार को मीरपुर में खेला जा रहा है, जहां मेजबान बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

इसी मैदान पर पहला मैच एक विकेट से गंवाने वाली टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती सीरीज में बने रहने की है। इस मुकाबले (IND vs BAN ODI) में हार का मतलब बांग्लादेश में लगातार दो वनडे सीरीज भी गंवाना होगा। दोनों टीमों के बीच बांग्लादेश में आखिरी सीरीज 2015 में हुई थी। उसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी।

भारत दो, जबकि बांग्लादेश में एक बदलाव

इस मैच में भारतीय टीम 2 और बांग्लादेश की टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। बांग्लादेश की टीम ने हसन महमुद की जगह पर नसुम अहमद को मौका दिया है जबकि भारतीय टीम में शहबाज अहमद के स्थान पर अक्षर पटेल और कुलदीप सेन के स्थान पर उमरान मलिक को शामिल किया गया है।

बारिश का कोई खतरा नहीं

मीरपुर में पहले वनडे के दौरान मौसम साफ था। सुबह कोहरा छाया रहा, लेकिन रात को ओस आने के पहले ही मैच खत्म हो गया था। कुछ ऐसा ही मौसम बुधवार को भी रहेगा। बारिश नहीं होगी और टैम्परेचर 13 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।

यह भी पढ़ें: दोबारा लॉन्च होने जा रही 90’s की सुपरहिट Yamaha RX100, सड़कों पर फिर से राज करेगी हर दिल अजीज बाइक

पिछला मुकाबला था लो-स्कोरिंग

मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया पहला वनडे लो-स्कोरिंग रहा था। भारत को पहली पारी में 186 रन पर समेटने के बाद चेज करने में बांग्लादेश के भी 9 विकेट गिर गए थे। अगर पहले वनडे की पिच पर ही मैच हुआ तो दूसरा वनडे भी लो-स्कोरिंग रह सकता है। उम्मीद है कि आज (IND vs BAN ODI) भी तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस मिलेगा। साथ ही पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होगी। यहां पर अब तक 12 बार पहले बैटिंग करते हुए 300+ रन बने हैं।

रिकॉर्ड में भारत आगे

बांग्लादेश में दोनों टीमों के बीच 23 मैच खेले गए हैं। इनमें से 17 में भारत और 5 में बांग्लादेश जीता है, जबकि एक बेनतीजा रहा। मीरपुर मैदान पर दोनों के बीच अब तक 14 वनडे खेले गए। इनमें भारत ने 9 और बांग्लादेश ने 4 जीते। ओवरऑल वनडे में दोनों टीमें 37 मैच खेल चुकी हैं। इनमें 30 बार भारत और 6 बार बांग्लादेश जीता। एक मैच का नो रिजल्ट रहा।

यह भी पढ़ें: दमदार लुक में लॉन्च हुई Maruti Eeco की स्पेशल कार, स्टाइलिश कार में कराइए पूरी फैमिली को सैर

टॉस का खास रोल नहीं

इस मैदान पर अब 114 वनडे मैच खेले गए। 53 बार पहले बैटिंग और 60 बार दूसरी बैटिंग करने वाली टीम जीती है। एक मैच बारिश के नाम रहा। इससे साफ है कि टॉस से मैच रिजल्ट पर ज्यादा प्रभाव नहीं रहेगा। पिछले लो-स्कोरिंग मुकाबले को देखते हुए दोनों ही टीमें चेज करना पसंद करेंगी।

बांग्लादेश में 1000 वनडे रन बनाने से 21 रन दूर है कोहली

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश में अब तक 17 वनडे खेले हैं। इनमें उन्होंने 75.30 के औसत से 979 रन बनाए हैं। यदि वे 21 रन बना लेते हैं तो वे बांग्लादेश में 1000 वनडे रन पूरे कर लेंगे। वे ऐसा करने वाले दूसरे विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली से पहले श्रीलंका के कुमार संगकारा यह कारनामा कर चुके हैं। उनके नाम 21 मैच में 1045 रन हैं। अभी विराट बांग्लादेश के खिलाफ में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय भी हैं।

यह भी पढ़ें: स्टाइलिश लुक वाली नई Maruti Eeco लॉन्च, डिजाइन देख बोले लोग- इसके आगे तो Innova भी पानी कम चाय है

अब देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शंतो, लिटन दास (कप्तान), अनमुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, इबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.