IND vs BAN 2nd ODI 2
IND vs BAN 2nd ODI 2

भारतीय टीम (Team India) बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs BAN 2nd ODI) भी हार गई है। शेरे बांग्ला स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले को बांग्लादेश ने 5 रनों से अपने नाम कर लिया।

मेजबान टीम ने सीरीज (IND vs BAN) के पहले मैच को एक विकेट से जीता था। बांग्लादेश ने दूसरी बार भारत को वनडे सीरीज में हराया है। इससे पहले 2015 में बांग्लादेश दौरे पर गई टीम इंडिया को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वहां सीरीज में हार मिली थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 271 रन बनाए। टीम इंडिया 9 विकेट पर 266 रन ही बना पाई।

यह भी पढ़ें: दोबारा लॉन्च होने जा रही 90’s की सुपरहिट Yamaha RX100, सड़कों पर फिर से राज करेगी हर दिल अजीज बाइक

रोहित शर्मा की पारी नहीं आई काम

चोट की वजह से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पारी की शुरुआत करने नहीं उतरे। वह 9वें नंबर पर उतरे। इसके बाद रोहित ने जिम्मेदारी उठाते हुए तूफानी पारी खेली लेकिन अंत में टीम इंडिया मुकाबला हार गई। टीम को आखिरी गेंद पर 6 रनों की जरूरत थी लेकिन मुस्तफिजुर रहमान ने यॉर्कर मारकर अपनी टीम को जीत दिला दी। रोहित ने 28 गेंदों पर 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 51 रनों की नाबाद पारी खेली।

मेहदी और महमूदुल्लाह की रिकॉर्ड साझेदारी

बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। टीम इंडिया ने शुरुआती 20 ओवर में दबाव बनाकर रहा। 69 रनों पर बांग्लादेश ने 6 विकेट खो दिये थे। इसके बाद महमूदुल्लाह और मेहदी हसन मिराज क्रीज पर टिक गए। दोनों ने 7वें विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी बनाई। यह बांग्लादेश की भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी है। महमूदुल्लाह ने 77 रनों की पारी खेली। वहीं मिराज ने पारी की आखिरी गेंद पर शतक लगाया। वह 83 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 100 रन बनाकर नाबाद रहे। वह नंबर-8 पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।

यह भी पढ़ें: स्टाइलिश लुक वाली नई Maruti Eeco लॉन्च, डिजाइन देख बोले लोग- इसके आगे तो Innova भी पानी कम चाय है

मिराज महमुदुल्लाह साथ महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने के अलावा नासुम अहमद (11 गेंद में नाबाद 18) के साथ भी आठवें विकेट के लिए 23 गेंद में 54 रन की अटूट साझेदारी की। बांग्लादेश की टीम अंतिम 10 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेाबजी करते हुए 102 रन जोड़ने में सफल रही। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट हासिल किए।

नहीं चला टॉप ऑर्डर

भारत का स्कोर एक समय चार विकेट पर 65 रन था, जिसके बाद श्रेयस अय्यर (82 रन) और अक्षर पटेल (56 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की। रोहित के चोटिल होने के कारण पारी का आगाज करने के लिए उतरे विराट कोहली (5) ने दूसरे ओवर में ही इबादत हुसैन (45 रन देकर तीन) का शिकार बने। शिखर धवन (आठ) की खराब फॉर्म जारी रही। वाशिंगटन सुंदर (11) को चौथे नंबर पर भेजने का प्रयोग नहीं चला और शाकिब अल हसन ने उन्हें अपने पहले ओवर में ही मिडविकेट पर कैच करवा दिया।

यह भी पढ़ें: दमदार लुक में लॉन्च हुई Maruti Eeco की स्पेशल कार, स्टाइलिश कार में कराइए पूरी फैमिली को सैर

केएल राहुल (14) को स्पिनरों के सामने संघर्ष करना पड़ा और मेहदी हसन (46 रन देकर दो) ने उन्हें पगबाधा आउट करके भारत को चौथा झटका दिया। दूसरी तरफ अय्यर ने 69 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया और फिर मेहदी हसन पर लॉन्ग ऑन पर खूबसूरत छक्का जड़ा। उन्होंने इसी गेंदबाज पर छक्का लगाकर अक्षर के साथ साझेदारी को 100 रन के पार पहुंचाया। अय्यर ने हालांकि इसी ओवर में गेंद हवा में लहरा कर डीप मिडविकेट पर कैच दे दिया।

अक्षर ने नासुम पर छक्का लगाया और फिर अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। रोहित हाथ में पट्टियां बंधे होने के बावजूद नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। उनके साथ दूसरे छोर पर दीपक चाहर (11) खेल रहे थे जो कि हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बांग्लादेश की पारी में केवल तीन ओवर कर पाए थे। रोहित ने इबादत हुसैन और महमुदुल्लाह पर दो-दो छक्के जड़कर मैच को रोमांचक बनाया।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.