IND vs BAN 4
IND vs BAN 4

भारत ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश (IND vs BAN 1st Test) को 188 रनों से हरा दिया है। टीम इंडिया (Team India) से मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम 324 रनों पर ढेर हो गई।

बांग्लादेश का स्कोर (IND vs BAN 1st Test) चौथे दिन शनिवार को छह विकेट पर 272 रन कर दिया जबकी जीत के लिए उसे अभी 241 रन की जरूरत थी। 5वें दिन उसके बाकी के बल्लेबाज एक घंटा के भीतर पवेलियन लौट गए। अक्षर पटेल ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके, जबकि पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने 3 विकेट अपनी झोली में डाले।

5वें दिन का पहला विकेट वनडे सीरीज में काफी परेशान करने वाले मेहदी हसन मिराज के रूप में गिरा। वह 13 रनों के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज के शिकार बने। इसके बाद सबसे बड़ी उम्मीद शाकिब अल हसन को कुलदीप यादव ने क्लीन बोल्ड कर दिया। शाकिब ने 108 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के के दम पर 84 रन की पारी खेली। इसके बाद भारत को जीत दर्ज करने में कोई मुश्किल नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: लॉन्च होते ही छा गई 7 Seater Maruti Eeco, स्टाइलिश लुक देख दीवाने हुए लोग

इससे पहले चौथे दिन पहला सत्र पूरी तरह से बांग्लादेश के नाम रहा था जब उन्होंने एक भी विकेट नहीं गंवाया , लेकिन दूसरे सत्र में जाकिर ने अपने टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाया। हालांकि बांग्लादेश ने दूसरे और तीसरे सत्र में तीन-तीन विकेट गंवाए। अब देखना है कि शाकिब और मेहदी पांचवें दिन कब तक टीम को हार से बचाते हैं। भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 513 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश ने कल स्टंप्स तक बिना कोई विकेट खोये 42 रन बना लिए थे।

आज खेल शुरू होने तक बांग्लादेश (IND vs BAN 1st Test) ने लंच तक बिना किसी नुकसान के अपना स्कोर 119 रन पहुंचा दिया। बांग्लादेश ने लंच के बाद दूसरे सत्र में तीन विकेट गंवाए। भारत ने दिन के अंतिम सत्र में तीन विकेट और झटके और मेजबान टीम को हार के कगार पर पहुंचा दिया। चौथे दिन स्टंप्स के समय कप्तान शाकिब अल हसन 40 और मेहदी हसन नौ रन बनाकर क्रीज पर थे। बांग्लादेश की दूसरी पारी में ओपनर जाकिर हसन ने 100 रन बनाये लेकिन शतक पूरा करने के बाद वह ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बन गए।

यह भी पढ़ें: स्टाइलिश लुक वाली नई Maruti Eeco लॉन्च, डिजाइन देख बोले लोग- इसके आगे तो Innova भी पानी कम चाय है

अश्विन की ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल थी, जिस पर हसन डिफेंस करने गए थे, लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड पर लगी और पहली स्लिप के आगे गिरी, विराट कोहली ने हवा में आगे की ओर डाइव लगाकर शानदार ढंग से कैच लपक लिया। छठा विकेट 238 के स्कोर पर गिर जाने के बावजूद शाकिब और मेहदी हसन ने दिन के शेष 14 ओवर बिना किसी नुकसान के निकाले और भारत की जीत का इंतजार बढ़ा दिया था।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.