IND vs BAN 1st Test
IND vs BAN 1st Test

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (IND vs BAN 1st Test) की पहली पारी में टीम इंडिया (Team India) 404 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

जवाब में बांग्लादेश (IND vs BAN 1st Test) ने 5 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं। नजमुल हसन शान्तो (0) के बाद यासिर अली 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें उमेश यादव ने बोल्ड कर दिया। जाकिर हसन और मुश्फिकुर रहीम खेल रहे हैं। मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिले।

पहला सेशन : भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा

दिन का पहला सेशन (IND vs BAN 1st Test) भारत के नाम रहा। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने 70 रन जोड़े। हालांकि, टीम इंडिया को एक झटका भी लगा, जब श्रेयस अय्यर 82 रन के निजी स्कोर पर इबादत हुसैन का शिकार बने। श्रेयस के आउट होने के बाद अश्विन-कुलदीप ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया।

भारतीय पारी…पुजारा, श्रेयस और अश्विन के अर्धशतक

चेतेश्वर पुजारा (90), श्रेयस अय्यर (86) और रविचंद्रन अश्विन (58) की अर्धशतकीय पारियों ने टीम इंडिया का स्कोर 400 पार पहुंचाया। दूसरे दिन भारत ने 278/6 से पारी को आगे बढ़ाया। पहले सेशन में श्रेयस अय्यर 86 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने 58 रन और कुलदीप यादव ने 40 रन बनाए। इन दोनों ने 8वें विकेट की पार्टनरशिप में 92 रन जोड़े।

बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने एक समान 4-4 विकेट लिए। इबादत हुसैन और खालिद अहमद को एक-एक विकेट मिले।

पहले दिन का खेल…स्टंप्स पर भारत का स्कोर 278/6 पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने 6 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे। उसकी ओर से श्रेयस अय्यर 82 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे थे। बुधवार को अक्षर पटेल (14 रन), चेतेश्वर पुजारा (90), ऋषभ पंत (46 रन), शुभमन गिल (20 रन), कप्तान केएल राहुल (22 रन) और विराट कोहली (1 रन) ने अपने विकेट गंवाए।

ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट…

  • पहला : शुभमन गिल (20) तैजुल इस्लाम की बॉल पर स्वीप कर शार्ट लेग की दिशा से सिंगल चुराना चाह रहे थे। बॉल बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर खड़ी हो गई और यासिर ने कैच कर लिया।
  • दूसरा : केएल राहुल (22) बनाकर पवेलियन लौट गए। वे खालिद अहमद की लेंथ बॉल पर बोल्ड हुए। खालिद की बॉल राहुल के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप से टकराई।
  • तीसरा : विराट कोहली तैजुल इस्लाम की बॉल पर LBW हुए। अंपायर ने अंगुली उठाई। कोहली ने पुजारा से चर्चा करने के बाद रिव्यू लिया। पर फैसला नहीं बदला।
  • चौथा: ऋषभ पंत को मेहदी हसन मिराज ने बोल्ड कर दिया। पंत अर्धशतक चूक गए।
  • पांचवां : तैजुल इस्लाम ने पैर के सामने बॉल डाली। पुजारा डिफेंस करना चाहते थे। बॉल टर्न होकर विकेट पर जा लगी।
  • छठा : मेहदी हसन ने गुडलेंथ पर बॉल डाली। अक्षर फ्रंट फुट पर डिफेंस करने गए, लेकिन मिस कर गए और बॉल पैड पर लगी।
  • सातवां : श्रेयस अय्यर को इबातद हुसैन ने बोल्ड कर दिया। अय्यर को पहले दिन दो जीवनदान मिले थे।
  • आठवां : मेहदी हसन मिराज की बॉल को आगे निकलकर खेलना चाहते थे। नुरुल हसन ने स्टंपिंग करने में कोई गलती नहीं की।
  • नौवां : कुलदीप यादव को तैजुल इस्लाम ने LBW कर दिया।
  • दसवां : मोहम्मद सिराज को मेहदी हसन मिराज ने मुश्फिकुर रहीम के हाथ कैच कराया।

भारतीय पारी की साझेदारियां

1. अश्विन-कुलदीप : 8वें विकेट के लिए, 92 रन

श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने कुलदीप यादव के साथ आठवें विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। दोनों ने मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 350 के पार पहुंचाया।

2. पुजारा-अय्यर : 5वें विकेट के लिए, 149 रन

पुजारा ने श्रेयस अय्यर के साथ 5वें विकेट लिए 149 रनों की पार्टनरशिप की है। पुजारा ने अपना 34वां अर्धशतक बनाया। जबकि श्रेयस अय्यर ने चौथा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया।

3. पंत-पुजारा : चौथा विकेट, 64 रन

ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। 48 पर तीन विकेट गंवाने के बाद दोनों ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की और 112 रन पहुंचाया।

4. गिल-राहुल: पहला विकेट, 41 रन

भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई। दोनों आसानी से रन बटोर रहे थे। तभी गिल कैच दे बैठे।

जीता तो WTC में तीसरे स्थान पर पहुंचेगा भारत

मैच जीतने पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के 55.76% पॉइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका को पीछे कर तीसरे नंबर पहुंच जाएगी। श्रीलंका के इस वक्त 53.33% पॉइंट्स हैं। 75% पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले और 60% पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है। मैच हारने और ड्रॉ होने पर भारत चौथे नंबर पर ही रहेगा।

देखिए दोनों देशों की प्लेइंग-11

भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश : जाकिर हसन, नजमुल हसन शान्तो, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालेद अहमद और इबादत हुसैन।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.