IND vs BAN 1st ODI
IND vs BAN 1st ODI

IND vs BAN 1st ODI: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम ढाका में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कुलदीप सेन इस मैच में डेब्यू कर रहे हैं।

इस सीरीज (IND vs BAN) में टीम इंडिया (Team India) में जहां एक तरफ सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है वहीं बांग्लादेश की टीम अपने रेगुलर कप्तान तमीम इकबाल के बिना उतर रही है। इंजरी के कारण तमीम इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर लिटन दास को टीम की कमान दी गई है।

इस सीरीज के साथ वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू

इस दौरे (IND vs BAN) के साथ ही टीम इंडिया (Team India) की अगले साल होने वाली वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू हो जाएगी। न्यूजीलैंड दौरे पर आराम कर रहे रोहित शर्मा एक बार फिर से बतौर कप्तान इस सीरीज में वापसी कर रहे हैं जबकि उप-कप्तान की जिम्मेदारी केएल राहुल के पास है।

यह भी पढ़ें: स्टाइलिश लुक वाली नई Maruti Eeco ने कार बाजार में मचाया धमाल, लोगों की बनी पहली पसंद

Head to Head Record

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh Head to Head ODI) की टीमें वनडे क्रिकेट में ओवरऑल 36 बार आमने सामने हुई हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 30 मैच जीते हैं जबकि बांग्लादेश ने 5 वनडे में भारत को हराया था। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। भारत ने घर पर 3 जबकि बांग्लादेश ने अपने घरेलू सरजमीं पर 4 वनडे जीते हैं। टीम इंडिया ने इस दौरान घर के बाहर 17 वनडे अपने नाम किए हैं। न्यूट्रल वेन्यू पर भारत को 10 वनडे में जीत मिली है वहीं बांग्लादेश के खाते में एक जीत है।

यह भी पढ़ें: लॉन्च होते ही छा गई 7 Seater Maruti Eeco, स्टाइलिश लुक देख दीवाने हुए लोग

IND vs BAN: 2015 में आखिरी बार वनडे सीरीज में भिड़ी थीं

भारत और बांग्लादेश की टीमें आखिरी बार 2015 में वनडे सीरीज में भिड़ी थीं। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम को मेजबान बांग्लादेश ने 2-1 से पराजित किया था। ऐसे में अब रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास 7 साल पुरानी हार का हिसाब बराबर करने का मौका है।

तमीम बाहर, लिटन दास को कमान

बांग्लादेश को सीरीज शुरू होने से पहले तगड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। तमीम की जगह वनडे सीरीज में बांग्लादेश की कमान अनुभवी विकेटकीपर लिटन दास (Liton Das) संभालेंगे। बांग्लादेश को पहले वनडे में तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की भी सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। तस्कीन चोट की वजह से पहले वनडे से बाहर हैं।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.