Placeholder canvas

Ind Vs Aus 3rd T20: कोहली-सूर्यकुमार के तूफान ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

Ind Vs Aus 3rd T20: टी-20 वर्ल्डकप से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ हुई 3 मैच की टी-20 सीरीज़ पर कब्जा कर लिया है।

हैदराबाद में खेले गए सीरीज़ के डिसाइडर मैच (Ind Vs Aus 3rd T20) में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की और इसी के साथ सीरीज़ पर 2-1 से कब्जा कर लिया। वर्ल्डकप में जाने से पहले भारतीय टीम के लिए यह जीत अच्छे मनोबल का काम करेगी।

सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली का चला जादू

भारत के लिए इस मैच (Ind Vs Aus 3rd T20) में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विराट कोहली (Virat Kohli) हीरो बनकर सामने आए। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 187 रनों का टारगेट रखा था, केएल राहुल (1) और रोहित शर्मा (17) के सस्ते में आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने पारी को संभाला।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 36 बॉल में 69 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। वहीं, विराट कोहली ने भी 48 बॉल में 63 रनों की पारी खेली, उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जमाए। दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच में 62 बॉल में 104 रनों की साझेदारी हुई। इसी पार्टनरशिप ने गेम को भारत की तरफ पलट दिया। आखिरी में फंस गया था मैच

यह भी पढ़ें: Team India For T20 World Cup: टी-20 WC के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें पूरी स्क्वॉड

अंत में हार्दिक पंड्या ने 16 बॉल में 25 रनों की पारी खेली और मैच को फिनिश किया। आखिरी 3 ओवर में भारत को 32 रनों की जरूरत थी, बीच में ऐसा लगा कि मैच फंस सकता है लेकिन हार्दिक और कोहली की जोड़ी ने यहां कमाल दिखाया। आखिरी ओवर में भारत को 11 रनों की जरूरत थी, जिसे हार्दिक ने चौका मारकर पूरा किया। पारी का आखिरी ओवर कुछ इस प्रकार रहा…

  • 19.1 ओवर: विराट कोहली ने 6 जड़ा
  • 19.2 ओवर: विराट कोहली आउट हुए
  • 19.3 ओवर: दिनेश कार्तिक ने 1 रन लिया
  • 19.4 ओवर: हार्दिक पंड्या ने डॉट बॉल खेली
  • 19.5 ओवर: हार्दिक पंड्या ने 4 रन जड़कर भारत को जिताया

ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में ताबड़तोड़ शुरुआत की, कैमरून ग्रीन इस सीरीज़ में बेहतरीन टच में दिखे हैं। उन्होंने यहां भी कमाल की पारी खेली और सिर्फ 21 बॉल में 52 रन बना डाले। तेज शुरुआत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया बीच में लड़खड़ा गई, एरोन फिंच (7), स्टीव स्मिथ (9), ग्लेन मैक्सवेल (6) सस्ते में लौट गए।

लेकिन बाद में टिम डेविड और डेनिएल सैम्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कमाल कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मैच में टिम डेविड ने सिर्फ 27 बॉल में 54 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के शामिल रहे। दोनों की दमदार पारी के दमपर ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 186 रनों तक पहुंच पाया।

टी-20 क्रिकेट में कंगारुओं के आगे भारत शेर

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 3 मैच की टी-20 सीरीज़ में 2-1 से हरा दिया है। मोहाली में भारत को हार मिली थी, फिर नागपुर में 8 ओवर के मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की और अब हैदराबाद में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर सीरीज जीत ली है।

टी-20 क्रिकेट में भारत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी बेहतर है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 26 टी-20 मैच हुए हैं, इसमें भारत ने 15 मैच जीते हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच जीते हैं। एक मैच का नतीजा नहीं निकला है।

इस मामले में पाकिस्तान को पछाड़ा

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया है। किसी एक कैलेंडर ईयर में टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड अब भारत के नाम हो गया है, उसने इस साल अभी तक 21 मैच जीत लिए हैं। पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम पर था. टीम इंडिया ने 2022 में 28 टी-20 मैच खेले हैं, इनमें 21 में जीत मिली है। साल 2021 में पाकिस्तान ने 20 जीत का रिकॉर्ड बनाया था।