Placeholder canvas

IND vs AUS 3rd ODI: टीम इंडिया को तीसरे वनडे में मिली हार, सीरीज के साथ-साथ नंबर-1 की रैंकिंग भी गंवाई

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में आयोजित तीसरे वनडे (IND vs AUS 3rd ODI) मुकाबले में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 270 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी पारी पांच गेंद बाकी रहते ही 248 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया।

इस हार (IND vs AUS 3rd ODI) का नतीजा ये हुआ कि भारतीय टीम ने वनडे रैंकिंग में अपना नंबर-1 स्थान गंवा दिया है। यानी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले नंबर पर पहुंच गई है। देखा जाए तो भारत ने लगभग चार साल बाद अपने घर में वनडे सीरीज गंवाई है। भारत ने अपने घर में आखिरी बार वनडे सीरीज साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही गंवाई थी।

टीम इंडिया को मिली थी अच्छी शुरुआत…

270 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (IND vs AUS 3rd ODI) की शुरुआत अच्छी रही और रोहित शर्मा (30) ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। रोहित एक बड़ा शॉट मारने के चक्कर में सीन एबॉट की गेंद पर मिचेल स्टार्क के हाथों लपके गए। इसके कुछ देर बार शुभमन गिल (37) भी चलते बने जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 77 रन हो गया। फिर केएल राहुल और विराट कोहली ने 69 रनों की पार्टनरशिप करके पारी संभाली।

विराट कोहली और केएल राहुल जैसी बैटिंग कर रहे थे उससे लग रहा था कि दोनों मैच को अपने दम पर ही जीताकर दम लेंगे, लेकिन एडम जाम्पा ने केएल राहुल (32) को आउट करके इस साझेदारी का अंत कर दिया। फिर अक्षर पटेल (2) भी गलतफहमी में रनआउट हो गए। इसके बाद हार्दिक पंड्या और विराट कोहली ने 34 रनों की साझेदारी करके भारतीय पारी को ट्रैक पर लौटाया।

खराब शॉट खेलकर आउट हुए विराट कोहली

विराट कोहली टच में लग रहे थे लेकिन एश्टन एगर की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वॉर्नर को कैच दे बैठे। कोहली ने 72 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (0) अगली ही गेंद पर चलते बने, जिससे भारत का स्कोर छह विकेट पर 185 रन हो गया।

यहां से भारत को मैच जिताने की पूरी जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या (40) और रवींद्र जडेजा (18) पर थीं, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी एडम जाम्पा का शिकार बन गए। फिर ऑस्ट्रेलिया ने बाकी तीन विकेट लेकर मैच अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने चार खिलाडियों को आउट किया। वहीं एश्टन एगर को भी दो सफलताएं हासिल हुईं।

कुलदीप-हार्दिक ने गेंद से किया कमाल

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड (31 गेंदों में 33 रन) ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़कर इसे सही साबित किया। पर हार्दिक पंड्या ने अपने पहले तीन ओवरों में तीन अलग-अलग तरह की गेंदों पर विकेट झटककर भारत की वापसी कराई। हार्दिक ने पहले ट्रेविस हेड को कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई।। इसके बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ (0) और मिचेल मार्श (47) को भी चलता किया। हार्दिक के बाद कुलदीप यादव का जादू देखने को मिला। कुलदीप यादव ने पहले डेविड वॉर्नर (23) को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया। फिर मार्नस लाबुशेन (28) को भी एक शानदार गेंद पर चलता किया।

ऑस्ट्रेलिया के लोअर ऑर्डर ने किया परेशान

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 138 रन था, लेकिन केरी और मार्कस स्टोइनिस (25) के बीच छठे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया की फिर वापसी हुई। अक्षर ने स्टोइनिस को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद केरी भी कुलदीप यादव की ड्रीम गेंद पर चलते बने, जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 203 रन हो गया। यहां से ऑस्ट्रेलिया के लिए 250 रन भी बनाना मुश्किल था, लेकिन सीन एबॉट (26) और एश्टन एगर (17) के बीच आठवें विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी से मेहमान टीम ने फिर दबदबा बनाया। फिर मिचेल स्टार्क और एडम जाम्पा ने अंतिम विकेट के लिए महत्वपूर्ण 22 रन जोड़े।

घर में भारत की पिछली पांच वनडे सीरीज हार:

  • 2-1 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023
  • 3-2 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2019
  • 3-2 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2015
  • 2-1 बनाम पाकिस्तान, 2012/13
  • 4-2 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2009