Placeholder canvas

IND vs AUS: टीम इंडिया ने फिर तोड़ा कंगारुओं का घमंड, पहले वनडे में 5 विकेट से रौंदा

IND vs AUS: शमी-सिराज की घातक गेंदबाजी के बाद केएल राहुल (75*) के जुझारू अर्धशतक के बूते भारत (India Beat Australia) ने एक लो स्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से मात दी। इस तरह तीन मैच की वनडे सीरीज में मेजबानों के पास 1-0 की लीड हो गई। दूसरा मैच 19 मार्च को विशाखापट्टनम के राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम (IND vs AUS) अच्छी शुरुआत के बावजूद 35.4 ओवर में सिर्फ 188 रन पर सिमट गई। जवाब में भारतीय पारी भी लड़खड़ा गई। 39 रन पर चार विकेट गिर गए, ऐसे में राहुल डटे रहे और नाबाद फिफ्टी ठोकते हुए 39.5 ओवर में टीम को जीत दिलाई। रविंद्र जडेजा ने भी 45 नाबाद 40 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने तीन तो मार्कस स्टोइनिस को दो विकेट मिले।

दबाव में खेली शानदार पारी

लगातार आलोचना झेल रहे राहुल पर काफी दबाव था, ऐसे में खुद को साबित करने के लिए उन्होंने वो मंच चुना, जहां टीम (IND vs AUS) को उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद थी। राहुल जब पांचवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे तो टीम की हालत खराब थी। मिचेल स्टार्क आग उलग रहे थे। लगातार दो गेंद पर विराट और सूर्यकुमार यादव को आउट कर चुके थे। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल भी आउट हो गए तो सारा दारोमदरा राहुल के कंधों पर आ गया, यहां से उन्होंने कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए 44 रन तो छठे विकेट के लिए रविंद्र जडेजा के साथ नाबाद 108 रन की पार्टनरशिप की।

यह भी पढ़ें: आने वाला है Maruti Alto का नया मॉडल, धाकड़ लुक से SUV, THAR को देगी टक्कर

शमी-सिराज का कहर

इससे पहले मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के तीन-तीन विकेट की मदद से ऑस्ट्रेलिया की टीम 188 रन पर ही ढेर हो गई थी। आखिरी छह विकेट 7.5 ओवर में 19 रन के भीतर ही गिर गए थे। भारतीय तेज गेंदबाजों ने जहां किफायती गेंदबाजी की , वहीं कुलदीप और जडेजा ने 17 ओवर में 94 रन दे डाले और तीन विकेट लिए।

मार्श नहीं होते तो क्या होता?

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्श ने 65 गेंद में 81 रन नहीं बनाए होते तो स्कोर और खराब होता। शमी ने छह ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए। दूसरी ओर दूसरे ही ओवर में भारत को कामयाबी दिलाने वाले सिराज ने दूसरे स्पैल में शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 5.4 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए। मार्श ने अपनी पारी में दस चौके और पांच छक्के जड़कर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरूआत दिलाई। एड़ी के आपरेशन के बाद वह तीन महीने का ब्रेक लेकर लौटे थे। मार्श ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे।