राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल के बीच आईपीएल सीजन 15 का 34 वा मैच खेला गया जिसमें दिल्ली कैपिटल के टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अगर हम दोनो ही टीमों के अभी तक का प्रदर्शन का बात करे तो दिल्ली कैपिटल इस मैच से पहले तक 6 मैच खेली थी जिसमें 3 में उन्हें जीत हासिल हुई थी तो 3 में हार । वहीं राजस्थान की टीम 6 मुकाबले में 4 में जीत हासिल की थी और 2 में हार ।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान रॉयल्स की टीम को फिर एक बार विस्फोटक बल्लेबाज जॉस बटलर ने शानदार शुरुवात दिलाई । जॉस बटलर ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए इस आईपीएल का अपना तीसरा शतक जोड़ दिया ।
जॉस बटलर के 116 रनों के मदद से राजस्थान रॉयल्स अपने निर्धारित 20 ओवर में 222 रन बना पाई । 223 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने आई दिल्ली की टीम को भी अच्छी शुरुवात मिली ।
मगर डेविड वार्नर के आउट होते ही टीम लड़कड़ते हुए दिखी । दिल्ली कैपिटल के लिए कोई भी खिलाड़ी बड़ा पारी नहीं खेल सका । आखिरी 2 ओवर में दिल्ली कैपिटल को 36 रनों की जरूरत थी।
प्रसिद कृष्णा ने 19वा ओवर में मेडन डालकर मैच को राजस्थान के पाले में डाल दिया । आखिरी ओवर में 36 रनों की जरूरत थी और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पॉवेल ने 2 गेंदों में 2 छक्के लगाकर मैच में रोमांच ला दिया था।
इसके बाद तीसरा गेंद पर जो हुआ वो एक विवाद का कारण बन गया । आपको बता दे तीसरे गेंद पर भी बल्लेबाज ने धक्का लगाया मगर वो गेंद कमर से तोड़ी ऊपर थी जिसे अंपायर ने नो बॉल नही दिया । जिसके कारण दिल्ली कैपिटल की टीम काफी ना खुश थी ।
एक बार तो ऋषभ पंत ने दोनों बल्लेबाज को वापस ही बुला लिया था । मगर उसके बाद भी मैच आगे बढ़ा और दिल्ली कैपिटल को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा ।
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.