Harshit Rana debut: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में भारत ने नई टीम के साथ मैदान पर कदम रखा था, जिसमें नए बल्लेबाजी और गेंदबाजी आक्रमण के साथ अपनी रणनीति बनाई थी. कोच गौतम गंभीर और जसप्रीत बुमराह के मार्गदर्शन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़ी टक्कर देने की पूरी तैयारी की थी.
Harshit Rana Debut: नीतीश रेड्डी के साथ डेब्यू
इस मैच में तेज गेंदबाज हर्षित राणा और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने डेब्यू किया और अपनी शानदार छाप छोड़ी. जहां रेड्डी ने बल्ले से टीम को संकट से बाहर निकाला, वहीं हर्षित ने गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े धुरंधरों को पसीने छुड़ाए.
पर्थ में खेला जा रहा है पहला टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट का आगाज पर्थ में हुआ. भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने एक के बाद एक भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर टीम इंडिया की स्थिति खराब कर दी.
इस मुश्किल समय में डेब्यू कर रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने मोर्चा संभाला और अकेले ही कंगारू गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की. 59 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का लगाते हुए उन्होंने 41 रन बनाकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. भारत की पहली पारी 150 रन पर समेटी गई, और नीतीश सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनके टूटे हर्षित
हर्षित राणा (Harshit Rana Debut) ने अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के धुरंधरों को बेबस कर दिया. टीम इंडिया के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेलने उतरे हर्षित ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करते हुए साबित किया कि उनका debut बेहद खास था.
हर्षित ने अपना पहला ओवर करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को एक भी गेंद नहीं खेलने दी. उनकी सटीक लाइन और तेज रफ्तार के सामने लाबुशेन न केवल परेशान हुए, बल्कि रन बनाने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाए.
ट्रेविस हेड को किया चलता
इसके बाद, हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े खतरों में से एक ट्रेविस हेड को भी पवेलियन भेज दिया. हेड, जिन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में शानदार पारियां खेली थीं, इस बार हर्षित की तेज गेंदबाजी का सामना करने में असफल रहे.
हर्षित ने तेज और अंदर आती गेंद पर हेड को चकमा दिया और उनकी गिल्लियां उड़ा दी. Harshit Rana ने यह सिद्ध कर दिया कि उनका पदार्पण बेहद प्रभावशाली था और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को शानदार तरीके से नतमस्तक कर दिया.