Fifa World Cup Indian Football Team
Fifa World Cup Indian Football Team

Fifa 2022: दुनिया के सबसे बड़े खेल टू्र्नामेंटों में से एक फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup 2022) की शुरुआत इस महीने (नवंबर) की 20 तारीख से हो रही है। कतर (Qatar 2022) की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाना है। आगामी टूर्नामेंट लियोनेल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे महानतम खिलाड़ियों के लिए आखिरी साबित हो सकता है।

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa 2022) में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, लेकिन इसमें भारत (Indian Football Team) का नाम एकबार फिर शामिल नहीं है। क्योंकि भारतीय टीम फीफा वर्ल्ड कप के लिए फिर से क्वालिफाई करने में नाकाम रही है।

सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Indian Football Team) को क्वालिफाइंग स्टेज के दूसरे राउंड में ही बाहर होना पड़ा था। वैसे भी एशिया से छह टीमें कतर, सऊदी अरब, ईरान, जापान, साउथ कोरिया और ऑस्ट्रेलिया को भाग लेने का मौका मिल रहा है। ऐसा नहीं है कि भारत ने कभी फुटबॉल वर्ल्ड कप (Fifa World Cup) के लिए क्वालिफाई नहीं किया हो।

जब नंगे पैरों से खेलने की नहीं दी इजाजत!

साल 1950 में ब्राजील में आयोजित विश्व कप (Fifa World Cup) के लिए टीम इंडिया (Indian Football Team) क्वालिफाई कर गई थी, इसके बावजूद वह भाग नहीं ले पाई। सबसे बड़ी वजह थी वह ये कि भारतीय खिलाड़ियों को उस समय नंगे पैर से फुटबॉल खेलने की आदत थी, जो उनके लिए परेशानी का सबब बन गई।

मोहम्मद अब्दुल सलीम नाम के एक भारतीय फुटबॉलर तो अपने दौर में स्कॉटिश फुटबॉल क्लब ‘सेल्टिक’ के लिए भी नंगे पैर ही खेला करते थे। फीफा के नियम के अनुसार खिलाड़ियों को जूते पहनकर विश्वकप में खेलना था, लेकिन भारतीय खिलाड़ी जूते पहनकर फुटबॉल खेलने के अभ्यस्त नहीं थे और उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेलने से इनकार कर दिया।

…फिर भारत कभी नहीं कर पाया क्वालिफाई

दूसरी वजह ये भी थी बताई जाती है कि चूंकि मैच विदेशी मैदानों पर होना था इसलिए भारतीय फुटबॉल संघ के साथ-साथ सरकार ने खर्च उठाने से मना कर दिया। हालांकि फीफा भारत की इस ट्रिप यात्रा का खर्च उठाने के लिए तैयार था, पर फिर भी भारत इस टूर्नामेंट शामिल नहीं हो सका। टीम के अंदर सेलेक्शन पर विवाद, प्रैक्ट‍िस की कमी भी भाग नहीं लेने की वजहें बनी।

भारत की मौजूदा रैंकिंग काफी खराब

फैन्स के लिए दुखद बात यह है कि 1950 के वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टीम फिर कभी इस मेगा टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है। फीफा रैंकिग में भी भारतीय फुटबॉल टीम की हालत पतली दिखती है और उसकी मौजूदा रैंकिंग 106 है। यानी कि वह टॉप-100 देशों में भी शामिल नहीं है।

फीफा वर्ल्ड कप के लिए भारत को क्या करना होगा?

दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup) में एंट्री के लिए एशिया से सिर्फ 4.5 (साढ़े चार) ही टीमों का कोटा मिला हुआ है। साढ़े चार टीमें कैसे होती हैं, इसका जवाब आपको पूरा फॉर्मेट समझने के बाद नीचे मिलेगा। एशियाई फुटबॉल संघ (AFC) में फीफा से संबंधित 46 टीमों के बीच अलग-अलग राउंड में मैच कराने के बाद टॉप-4 टीमों को वर्ल्ड कप में एंट्री मिलती है। जबकि एक टीम के लिए इंटर-कॉन्फेडेरेशन प्लेऑफ मैच कराया जाता है।

ऐसे समझिए वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन के फॉर्मेट को…

पहला राउंड: एशियन फुटबॉल रैंकिंग में 35 से 46 तक की 12 टीमों के बीच राउंड रॉबिन मुकाबले होते हैं। हर एक टीम दूसरी टीम से 2-2 मैच (होम और अवे) खेलती है। टॉप-6 टीमों को आगे दूसरे राउंड के लिए एंट्री मिलती है।

दूसरा राउंड: रैंकिंग में 1 से 34 तक की टीमें और पहले राउंड की क्वालिफाइड 6 टीमों के बीच मुकाबले होते हैं। इन कुल 40 टीमों को 5-5 के आठ ग्रुप में बांटा जाता है। सभी टीमें अपने ग्रुप में बाकी टीमों से 2-2 मैच (होम और अवे) खेलती हैं। इनमें से 8 ग्रुप विनर और उसके बाद दूसरे नंबर पर रहने वाली टॉप-4 टीमें को अगले राउंड में एंट्री मिलती है।

तीसरा राउंड: इस राउंड में आने वाली 12 टीमों को 6-6 के दो ग्रुप में बांटा जाता है। यह सभी टीमें अपने ग्रुप में राउंड रॉबिन के तहत ही बाकी टीमों से 2-2 मैच (होम और अवे) खेलती हैं। हर ग्रुप की टॉप-2 टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर जाती हैं। जबकि दोनों ग्रुप की तीसरे नंबर की टीमें अगले राउंड में एंट्री करती हैं।

चौथा राउंड: पिछले राउंड में तीसरे नंबर पर रहने वाली दो टीमों के बीच एक ही मैच होता है। जीतने वाली टीम इंटर-कॉन्फेडेरेशन प्ले-ऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाती है।

पांचवां राउंड: यह एक ऐसा राउंड होता है, जिसमें चौथे राउंड की विनर (इंटर-कॉन्फेडेरेशन प्ले-ऑफ) का मैच साउथ अमेरिकन संघ की प्लेऑफ वाली टीम से होता है। इसमें जीतने वाली टीम ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर पाती है। यदि एशियन टीम हारती है, तो बाहर हो जाती है। इसलिए एशियन संघ का कोटा भी 4.5 (साढ़े चार) बताया गया है।

कहां लाइव देख पाएंगे वर्ल्ड कप के मुकाबले?

भारत भले ही इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रहा हो, लेकिन भारतीय दर्शक आसानी से इस टूर्नामेंट का लुत्फ उठा सकते हैं। भारतीय फैन्स फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सभी मुकाबले टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं। फुटबॉल वर्ल्ड कप के मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे, रात 9:30, रात 12:30, दोपहर 3:30 और शाम 6:30 बजे शुरू होंगे।

इस बार विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश

FIFA वर्ल्ड कप के लिए हाल ही में प्राइज मनी का भी ऐलान कर दिया गया था। इस बार पूरे वर्ल्ड कप में बंटने वाली प्राइज मनी 440 मिलियन डॉलर (करीब 3585 करोड़ रुपये) तय कर दी गई है। इनमें वर्ल्ड कप विजेता टीम को 42 मिलियन डॉलर (करीब 342 करोड़ रुपये) मिलेंगे। यह पिछले यानी 2018 वर्ल्ड कप से 4 मिलियन डॉलर ज्यादा है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.