FIFA 2022 Uruguay vs Korea
FIFA 2022 Uruguay vs Korea

FIFA 2022: आज फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup 2022) के ग्रुप-एच राउंड के मैचों की शुरुआत हो चुकी है। ग्रुप-एच के पहले मुकाबले 2010 की रनर-अप के सामने एशिया की दिग्गज टीम कोरिय रिपब्लिक (FIFA 2022 Uruguay vs Korea) की चुनौती थी। हालांकि, दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। फीफा रैंकिंग में 28वें नंबर पर काबिज कोरिया रिपब्लिक ने 14वें रैंक वाली उरुग्वे की टीम को 0-0 के ड्रॉ पर रोक लिया।

FIFA 2022 Uruguay vs Korea: उरुग्वे बनाम कोरिया रिपब्लिक मैच ड्रॉ

फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप-एच में कोरिया रिपब्लिक ने उरुग्वे (FIFA 2022 Uruguay vs Korea) को गोलरहित ड्रॉ पर रोक लिया है। दोनों टीमें फुल टाइम के बाद भी कोई गोल नहीं कर सकीं। दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतुष्ट रहना पड़ा। इस ग्रुप का दूसरा मुकाबला कुछ देर में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल की टीम और घाना के बीच होगा।

उरुग्वे की टीम अब 28 नवंबर को पुर्तगाल के खिलाफ और कोरिया की टीम भी इसी दिन घाना से मैच खेलेगी। उरुग्वे ने यह वर्ल्ड कप में आठवां मैच ड्रॉ खेला है। यह किसी भी टीम द्वारा इस टूर्नामेंट में तीसरा सबसे ज्यादा है। उरुग्वे से ज्यादा सिर्फ इंग्लैंड (11) और ब्राजील (9) ने ज्यादा ड्रॉ मैच खेले हैं। उरुग्वे की टीम के दो शॉट गोलपोस्ट से टकरा गए। यह 1990 के बाद उरुग्वे की टीम के साथ पहली बार हुआ है। 1990 में भी कोरिया रिपब्लिक के खिलाफ ही उरुग्वे के दो शॉट गोल पोस्ट से टकरा गए थे।

दोनों टीमों ने कुछ आसान मौके गंवाए। आंकड़ों पर नजर डालें तो उरुग्वे ने मैच के दौरान 10 शॉट गोल पर अटेम्प्ट किए। इनमें से सिर्फ एक शॉट ऑन टारगेट रहा। हालांकि, टीम कोई गोल नहीं कर सकी। वहीं, कोरिया ने सात शॉट अटेम्प्ट किए। हालांकि, इस टीम का कोई भी शॉट ऑन टारगेट नहीं रह सका। उरुग्वे का बॉल पजेशन 56 प्रतिशत और कोरिया का 44 प्रतिशत रहा। दोनों टीमों के एक खिलाड़ी को यलो कार्ड मिला। उरुग्वे के मार्टिन कैसरस और कोरिया के चो गुए सुंग को यलो कार्ड मिला।

Fifa 2022 Uruguay vs Korea: उरुग्वे का रिकॉर्ड

इस मैच के 70वें मिनट तक उरुग्वे ने कोई गोल नहीं दिया है। इसका मतलब है कि वर्ल्ड कप ग्रुप स्टेज में टीम बिना गोल दिए 445 मिनट बिता चुकी है। 2014 फीफा वर्ल्ड कप में उरुग्वे के खिलाफ ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड ने 75वें मिनट में आखिरी गोल दागा था। यह किसी भी टीम द्वारा फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में उरुग्वे का खिलाफ पिछला गोल था।

Fifa 2022 Uruguay vs Korea: दोनों टीमों की स्टार्टिंग लाइन-अप

उरुग्वे की टीम 4-3-3 की लाइनअप के साथ मैदान में उतरी है। यानी टीम चार डिफेंडर्स, तीन मीडफील्डर और फॉरवर्ड में तीन खिलाड़ियों की रणनीति के साथ मैदान में उतरी है। वहीं, कोरिया रिपब्लिक 4-5-1 की लाइन अप के साथ उतरी है।

कोरिया रिपब्लिक (4-5-1): किम सोंगग्यू, किम जिनसु, किम मिंजे, किम मूनह्वान, किम यंगवॉन, जंग वूयंग, ह्वांग इनबॉम, सोन ह्युंगमिन (कप्तान), ली जसुंग, एनए संघो, ह्वांग उइजो।

उरुग्वे (4-3-3): सर्जियो रोशेट, जोस जिमेनेज, डिएगो गोडिन (कप्तान), मथियास ओलिवेरा, मार्टिन कैसरस, मटियास वेसिनो, रोड्रिगो बेंटाकुर, फेडेरिको वाल्वेरडे, फकुंडो पेलिस्ट्री, लुइस सुआरेज, डार्विन नूनेज।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.