Fifa 2022 Poland vs Saudi Arabia
Fifa 2022 Poland vs Saudi Arabia

Fifa 2022: विश्व कप (Fifa World Cup 2022) के सातवें दिन ग्रुप-सी में पोलैंड ने सऊदी अरब (Poland vs Saudi Arabia) को 2-0 से हरा दिया।

पोलैंड की टूर्नामेंट में यह पहली जीत है। मैक्सिको के खिलाफ पिछला मुकाबला ड्रॉ रहा था। दूसरी ओर, सऊदी अरब की टीम अर्जेंटीना को हराने के बाद इस बार चमत्कार नहीं कर पाई। पोलैंड के अब दो मैचों में चार अंक हो गए हैं। वहीं, सऊदी अरब के दो मैचों में तीन अंक हैं।

Fifa 2022 Poland vs Saudi Arabia: पोलैंड की शानदार जीत

पियोत्र जिलेंस्की (40 वां मिनट) और राबर्ट लेवनडॉस्की (82 वां मिनट) के गोलों की मदद से पोलैंड ने सऊदी अरब को 2-0 से हराकर ग्रुप सी में अपनी पहली जीत दर्ज की। दूसरी ओर अर्जेंटीना को हराने वाली सऊदी अरब को दो मैचों में पहली हार मिली।

पोलैंड की जीत में गोलकीपर वोचेक सैंसी ने पेनाल्टी बचाने के अलावा कई बेहतरीन बचाव किए। ग्रुप सी में टीम चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। ग्रुप सी मुकाबले में मिडफील्डर पियोत्र जिलेंस्की ने पहले हाफ में ही पोलैंड को बढ़त दिला दी थी। उन्हें रॉबर्ट लेवनडॉस्की ने 40वें मिनट में बाक्स के अंदर पास दिया था।

गोलकीपर वोचेक ने बचाई पेनाल्टी

हाफटाइम से पहले सऊदी अरब के पास बराबरी का मौका था, लेकिन पोलैंड के गोलकीपर वोचेक सैंसी ने स्पॉट किक पर शानदार बचाव किया। उसके बाद रिबाउंड पर उन्होंने फिर बचाव किया। उनके लगातार दोहरे बचाव के कारण पोलैंड अपनी बढ़त कायम रखने में कामयाब रहा। दूसरे हाफ में पोलैंड ने स्कोरर जिलेंस्की को 63वें मिनट में बेंच पर बुला लिया गया था और उनकी जगह जाकुब कामिंस्की को उतारा गया था।

सऊदी अरब के लिए 60वें मिनट में कप्तान सलेम अल दवासरी ने अच्छा फुटवर्क दिखाया और अल ब्रिकेन को पास बढ़ाया लेकिन उनकी किक पर गेंद गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गई। लेवांडोवस्की ने 82वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-0 कर सऊदी अरब की रही-सही उम्मीदें भी खत्म कर दी। 34 साल के लेवांडोवस्की का यह पांचवें विश्वकप में पहला गोल रहा।

Fifa 2022 Poland vs Saudi Arabia: लेवनडॉस्की का पहला गोल

दुनिया के स्टार स्ट्राइकर और पोलैंड के कप्तान रॉबर्ट लेवनडॉस्की ने विश्व कप में अपना गोल किया। पोलैंड के लिए इससे पहले उन्होंने 76 गोल किए थे, लेकिन कभी विश्व कप में वह स्कोर नहीं कर पाए थे। इस बार उन्होंने अपना सपना पूरा कर लिया। उन्होंने 82वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया।

Fifa 2022 Poland vs Saudi Arabia: दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन

पोलैंड: सेंसी (गोलकीपर), बेरेसजिन्स्की, किवोर, ग्लिक, कैश, जिलिंस्की, क्रिचोविआक, बेलिक, फ्रेंकोव्स्की, मिलिक, लेवनडॉस्की (कप्तान)।

सऊदी अरब: अलोवाइस (गोलकीपर), अल्बुरायक, अलबुलायही, आलमरी, अब्दुलहमीद, कन्नो, अलमल्की, अलंजेई, अल्दावसारी, अलब्रिकन, अलशहरी।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.