Fifa 2022 Neymar
Fifa 2022 Neymar

Fifa 2022 Neymar: कतर में चल रहे फुटबॉल विश्व कप (Fifa World Cup 2022) में सोमवार (पांच दिसंबर) को ब्राजील का मुकाबला दक्षिण कोरिया से होगा। दोनों टीमें प्री-क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने होंगी।

इस मैच से पहले पांच बार की चैंपियन ब्राजील के लिए खुशखबरी है। उसके स्टार खिलाड़ी नेमार जूनियर (Fifa 2022 Neymar) मैच में खेलने के लिए फिट हो गए हैं। नेमार के टखने की चोट अब ठीक हो गई है और वह वापसी के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं।

ब्राजील के कोच टिटे ने नेमार (Fifa 2022 Neymar) के दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेलने की जानकारी दी। वह सर्बिया के खिलाफ टीम के पहले मैच में चोटिल हो गए थे। ब्राजील ने उस मुकाबले में 2-0 से जीत हासिल की थी। उसके बाद स्विट्जरलैंड और कैमरून के खिलाफ वह नहीं खेल पाए थे। स्विट्जरलैंड को ब्राजील ने 1-0 से तो हरा दिया था, लेकिन कैमरून से उसे आश्चर्यजनक रूप से हार मिली थी।

नेमार ने दाएं पैर की करवाई थी सर्जरी

कोच टिटे ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, ”नेमार आज ट्रेनिंग करेंगे। अगर वह बेहतर तरीके से अभ्यास करते हैं तो उन्हें टीम में रखा जाएगा।” नेमार के दाएं पैर में लंबे समय से समस्या रही है। उन्होंने चार साल पहले इसी पैर की सर्जरी करवाई थी। दरअसल, नेमार से जुड़ा सवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में थियागो सिल्वा से पूछा गया था, लेकिन कोच टिटे ने माइक लेकर जवाब दिया।

टेल्स और जेसुस हो चुके हैं बाहर

ब्राजील के एक अन्य खिलाड़ी डैनिलो को भी सर्बिया के खिलाफ चोट ललगी थी। वहीं, कैमरून के खिलाफ घुटने में चोट लगने के कारण एलेक्स टेल्स और फारवर्ड गैब्रियल जेसुस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

1990 में प्री-क्वार्टर फाइनल हारा था ब्राजील

ब्राजील की नजर लगातार आठवीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने पर है। वह प्री-क्वार्टर फाइनल में पिछली बार 1990 में हारा था। उसके बाद से दो बार चैंपियन बना। एक फाइनल में हारा। वहीं, तीन बार क्वार्टर फाइनल में हार मिली। एक बार टीम चौथे स्थान पर रही। ब्राजील की नजर 2002 के बाद चैंपियन बनने पर है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.