FIFA 2022 3
FIFA 2022 3

FIFA 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup 2022) को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं कि इसे लेकर कई तरह भविष्यवाणियों का दौर शुरू हो चुका है। ऐसी ही एक भविष्यवाणी 36 साल के एथोस सैलोम (Athos Salome) ने किया है, जिन्हें मॉर्डन नास्त्रेदमस (Modern Nostradamus) भी कहा जा रहा है।

एथोस सैलोम (Athos Salome) ने हाल के कुछ सालों में जो भविष्यवाणियां की वह बिल्कुल सही हुई है जिसमें कोरोना महामारी, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध और ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय का निधन शामिल है। इसके बाद ब्राजील का यह ‘मॉर्डन नास्त्रेदमस’ (Modern Nostradamus) फीफा वर्ल्ड कप (FIFA 2022) को लेकर अब चर्चा में हैं।

एथोस सैलोम से कई मौके पर फीफा वर्ल्ड कप (FIFA 2022) को लेकर सवाल पूछा गया था लेकिन वह इस पर खामोश थे। हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए फुटबॉल के इस बड़े इवेंट को लेकर चौंकाने वाला प्रेडिक्शन किया है।

एथोस सैलोम ने अपनी भविष्यवाणी में बताया है कि कतर में खेले जाने वाले विश्व में कौन सी पांच टीमें फाइनल के रेस में है। इन पांच टीमों में अर्जेंटीना, ब्राजील, फ्रांस, बेल्जियम और इंग्लैंड का नाम शामिल है। हालांकि सालोमे का मानना है कि फीफा विश्व कप का फाइनल मैच लियोनल मेसी और कायलिन एमबापे की टीम के बीच खिताबी भिड़ंत होगा।

सिर्फ इतना ही उन्होंने कहा है कि कतर फीफा वर्ल्ड कप के दौरान कोविड-19 के संक्रमण भी बढ़ सकता है जिसके कारण टूर्नामेंट में संशोधन भी किया जा सकता है।

अर्जेंटीना को पहले मैच में ही मिली है हार

हालांकि मॉर्डन नास्त्रेदमस ने जरूर अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि मेसी की टीम अर्जेंटीना फाइनल तक पहुंचेगी लेकिन टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। सऊदी अरब के खिलाफ मुकाबले में अर्जेंटीना को 2-1 से हार झेलना पड़ा है। इस मैच में जरूर मेसी ने अर्जेंटीना के लिए गोल किया लेकिन इसके बाद पूरे मैच में वह सऊदी अरब के खिलाड़ियों को रोकने में नाकाम रहे हैं।

ऐसे में उन्होंने जो भविष्यवाणी की है उससे तो यह साफ लग रहा है कि अगर अर्जेंटीना को फाइनल तक पहुंचना है तो उसे आगे के अपने सभी मैचों में जीत दर्ज करना करना पड़ेगा।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.