Fifa 2022 Lionel Messi 1
Fifa 2022 Lionel Messi 1

Fifa 2022 Lionel Messi: अर्जेंटीना ने शनिवार (तीन दिसंबर) रात ऑस्ट्रेलिया (Argentina Beat Australia) को हराकर फुटबॉल विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।

उसने कड़े मुकाबले में 2-1 से जीत हासिल की। अब उसका मुकाबला अंतिम-8 में नीदरलैंड की टीम से होगा। नीदरलैंड ने प्री-क्वार्टर फाइनल में अमेरिका को हराया था। अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुक्रवार (नौ दिसंबर) को खेला जाएगा।

अर्जेंटीना के लिए इस मैच में कप्तान लियोनल मेसी (Lionel Messi) और युवा स्टार जूलियन अल्वारेज ने गोल किया। मेसी ने मैच का पहला गोल 35वें मिनट में किया। सीनियर स्तर पर यह उनका 1000वां मैच था। उन्होंने अपने इस यादगार मैच में गोल कर टीम को जीत दिलाई। उनके 1000 मैच में 779 गोल और 338 असिस्ट हैं।

रोनाल्डो और माराडोना पीछे छूटे

मेसी वर्ल्ड कप इतिहास (Fifa 2022 Lionel Messi) में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले अर्जेंटीनाई प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने दिग्गज माराडोना को पीछे छोड़ दिया है। मेसी ने वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले अर्जेंटीनाई प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने दिग्गज माराडोना को पीछे छोड़ दिया है। मेसी ने वर्ल्ड कप इतिहास में ये 9वां गोल दागा।

मेसी ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

दरअसल, मैच का पहला गोल मेसी (Fifa 2022 Lionel Messi) ने ही दागा था। उन्होंने यह गोल मैच के 35वें मिनट में दागा। इसके साथ ही मेसी ने पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को भी वर्ल्ड कप में गोल के मामले में पीछे छोड़ दिया है। मेसी के इस गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने पहले हाफ में 1-0 की बढ़त बना ली थी।

इसके बाद दूसरे हाफ में एक बार फिर अर्जेंटीना ने अपना आक्रामक खेल दिखाया और 57वें मिनट में दूसरा गोल दागते हुए विजयी बढ़त बनाई। यह दूसरा गोल जूलियन अल्वारेज ने दागा था। हालांकि इसके बाद 77वें मिनट में अर्जेंटीना के एंजो फर्नांडीज ने आत्मघाती गोल कर दिया। यह गोल ऑस्ट्रेलियाई खाते में जोड़ा गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच में एक भी गोल नहीं दाग सकी। इस तरह ये मैच अर्जेंटीना ने 2-1 से जीत लिया।

मेसी ने नॉकआउट में पहली बार गोल दागा

मेसी ने अब तक अपने करियर में अर्जेंटीना, बार्सिलोना क्लब और पीएसजी क्लब के लिए कुल मिलाकर अब तक एक हजार मैच खेल लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 789 गोल दागे और 338 असिस्ट किए हैं। मेसी ने वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार नॉकआउट राउंड में गोल दागा है।

मेसी के नाम रहे यह रिकॉर्ड

  • फीफा वर्ल्डकप के नॉकआउट में गोल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
  • 35 साल की उम्र के वर्ल्डकप में 3 गोल करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी
  • कैमरून के रोजर मिला 5 गोल करके अभी भी इस लिस्ट में टॉप पर हैं
  • फीफा वर्ल्डकप में 9 गोल करने वाले दुनिया के पहले प्लेयर बने मेसी

10वीं बार क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना

अर्जेंटीना की टीम विश्व कप इतिहास में 10वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची है। अब तक चार बार क्वार्टर फाइनल में हारी है। उसे 1966, 1998, 2006 और 2010 के अंतिम-8 में हार मिली थी। क्वार्टर फाइनल में जीत के बाद टीम हर बार फाइनल तक पहुंची है। वह सेमीफाइनल में कभी नहीं हारी। दो फाइनल जीती है और तीन हारी है।

आठ साल बाद क्वार्टर फाइनल में मेसी की टीम

अर्जेंटीना पिछली बार 2014 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था। तब उसने बेल्जियम को 1-0 से हराया था। फिर सेमीफाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ मैच 0-0 से बराबर रहा था और पेनल्टी शूटआउट में उसे जीत मिली थी। फाइनल में अर्जेंटीना को जर्मनी ने हरा दिया था। उस टूर्नामेंट में लियोनल मेसी ही कप्तान थे। अर्जेंटीना की टीम एक बार फिर नॉकआउट मुकाबले में नीदरलैंड के सामने होगी।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.