Fifa 2022 13th Day
Fifa 2022 13th Day

Fifa 2022: फीफा विश्व कप 2022 का आज 13वां दिन (Fifa World Cup 2022 13th Day) है। आज भी इस टूर्नामेंट में चार मैच खेले जाएंगे। ग्रुप एफ और ग्रुप ई की टीमें आज अपने आखिरी मुकाबले खेलेंगी।

पहले ग्रुप एफ में क्रोएशिया का मुकाबला बेल्जियम के साथ है और कनाडा की टीम मोरक्को से खेलेगी। ये दोनों मुकाबले भारतीय समयानुसार रात साढे़ आठ बजे शुरू होंगे। इसके बाद ग्रुप ई में जापान के सामने स्पेन की चुनौती है और कोस्टारिका का मुकाबला जर्मनी से है।

क्रोएशिया के सामने बेल्जियम की चुनौती

सितारों से सजी गत उप विजेता क्रोएशिया की टीम के सामने गुरुवार को फीफा विश्वकप (Fifa 2022) के ग्रुप-एफ के मैच में बेल्जियम की चुनौती रहेगी। इस मैच में स्टार खिलाड़ी आमने-सामने होंगे और दोनों ही टीमें अगले दौर में पहुंचने के लिए जोर लगाएंगी।

क्रोएशिया की टीम जीत या ड्रॉ के साथ अंतिम-16 में जगह बना सकती है जबकि बेल्जियम को नॉकआउट में जगह सुनिश्चित करने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। क्रोएशिया और मोरक्को ग्रुप-एफ में चार-चार अंक के साथ पहले दो स्थान पर है। बेल्जियम के तीन अंक हैं जबकि कनाडा की टीम टूर्नामेंट (Fifa 2022) से बाहर हो चुकी है जिसने अभी खाता भी नहीं खोला है।

अगर कनाडा मोरक्को हरा देता है तो संभावना है कि क्रोएशिया और बेल्जियम दोनों नॉकआउट में पहुंच जाएं। क्रोएशिया के पास ल्यूका मोदरिच, मार्सेलो ब्रोजोविच और माटियो कोवासिच हैं जबकि बेल्जियम की टीम अनुभवी स्ट्राइकरों एडेन हैजार्ड, केविन दि बुइन और रोमेलू लुकाकू पर निर्भर है।

जीत के साथ अंतिम-16 में पहुंचना चाहेगा मोरक्को

ग्रुप एफ में आज का दूसरा मुकाबला मोरक्को और कनाडा के बीच है। कनाडा को अपने शुरुआती दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा था और यह टीम अंतिम-16 की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं, मोरक्को की टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है। यह टीम एक मैच जीती है और एक मुकाबला ड्रॉ खेला है। अपना आखिरी मैच जीतकर मोरक्को अंतिम-16 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा। ये दोनों टीमें पहली बार आपस में खेल रही हैं, लेकिन अब तक इस टूर्नामेंट में मोरक्को का प्रदर्शन कनाडा के काफी बेहतर रहा है। इस आधार पर मोरक्को के जीतने की संभावना ज्यादा है।

स्पेन को अगले दौर में पहुंचने के लिए जीत जरूरी

आज ग्रुप ई में स्पेन का आखिरी मैच जापान के साथ है। यह टीम दो में से एक मैच जीत चुकी है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। चार अंक के स्था स्पेन अपने ग्रुप में शीर्ष पर है। वहीं, जापान की टीम दो मैच में एक हार और एक जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। यह मैच हारने पर जापान की टीम अंतिम-16 से बाहर हो सकती है। वहीं, स्पेन के हारने पर कोस्टा रिका के पास भी अंतिम-16 में जाने का मौका रहेगा। दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे के खिलाफ खेल रही है, लेकिन कागजों पर स्पेन की टीम जापान से कहीं ज्यादा मजबूत है।

जर्मनी को अंतिम-16 में पहुंचने के लिए चाहिए जापान की हार

चार बार की चैंपियन जर्मनी की टीम गुरुवार को फीफा विश्वकप के ग्रुप-ई मैच में कोस्टा रिका के खिलाफ यहां मैदान में उतरेगी। जर्मनी को नॉकआउट में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। इसके अलावा उसे ग्रुप के दूसरे मैच में जापान के खिलाफ स्पेन की जीत की दुआ करनी होगी।

जापान को हराने के बाद कोस्टारिका के हौसले भी बुलंद है और वह कमजोर नजर आ रही जर्मनी के खिलाफ कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी और वह इस मुकाबले को ड्रॉ कर के भी अगले चरण में पहुंच सकती है। स्पेन दो मैचों के बाद ग्रुप-ई में चार अंकों के साथ शीर्ष पर है। इसके बाद जापान और कोस्टारिका दोनों तीन अंकों के साथ हैं जबकि जर्मनी के पास सिर्फ एक अंक है। ऐसी परिस्थितियों में ग्रुप की चारों टीमों के पास अगले चरण के लिए क्वालिफाई करने का मौका है।

जर्मनी के मिडफील्डर थॉमस मूलर ने कहा- ईमानदारी से कहूं तो अभी तक हमने ऐसा कुछ नहीं किया, जिसका जश्न मनाया जाये। जब फुटबॉल जगत जर्मनी बनाम कोस्टा रिका मैच देखता है, तो मुझे लगता है कि बाहर से हम मैच जीतने के दावेदार है। यह स्पष्ट है कि हमें हर हाल में जीतना है। इसी से हम अपना सम्मान हासिल कर सकते है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.