FIFA 2022 Denmark vs Tunisia
FIFA 2022 Denmark vs Tunisia

FIFA 2022: फुटबॉल विश्व कप (FIFA World Cup 2022) के तीसरे दिन मंगलवार (22 नवंबर) को ग्रुप-डी में डेनमार्क का मुकाबला ट्यूनिशिया (Denmark vs Tunisia) से हुआ। दोनों टीमें इस मैच में गोल नहीं नहीं कर सकीं। मैच 0-0 की बराबरी पर छूटा। इस विश्व कप में पहली बार किसी मैच में एक भी गोल नहीं हुआ।

FIFA 2022 Denmark vs Tunisia: ट्यूनिशिया से नहीं जीत पाया डेनमार्क

डेनमार्क और ट्यूनिशिया (Denmark vs Tunisia) का मुकाबला 0-0 की बराबरी पर छूटा। इस विश्व कप में पहली बार किसी मैच में एक भी गोल नहीं हुए। मुकाबले में फेवरेट के तौर पर उतरी डेनमार्क की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वह ट्यूनिशिया की रक्षापंक्ति को नहीं भेद पाई। उसके लिए स्टार क्रिश्चियन एरिक्सन ने सबसे बेहतर खेल दिखाया और गोल के लिए कई अवसर बनाए।

डेनमार्क की टीम पजेशन, पास और पास एक्यूरेसी में आगे रही। उसने 62 फीसदी पजेशन अपने पास रखा। डेनिश खिलाड़ियों ने 596 पास किए। वहीं, ट्यूनिशिया 374 पास किए। डेनमार्क की टीम की पासिंग एक्यूरेसी 84 फीसदी रही। ट्यूनिशिया के खिलाड़ियों की पासिंग एक्यूरेसी 74 फीसदी रही। दोनों टीमें अब 26 नवंबर को मैदान पर दिखेंगी। तब डेनमार्क का मुकाबला फ्रांस और ट्यूनिशिया का ऑस्ट्रेलिया से होगा।

क्रिश्चियन एरिक्शन का शानदार प्रदर्शन

इस मैच में डेनमार्क के स्टार खिलाड़ी क्रिश्चियन एरिक्सन ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने गोल करने के लिए चार मौके बनाए हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली है।

दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन

डेनमार्क: कैस्पर स्माइकल (गोलकीपर), जोकिम एंडरसन, सिमोन केर (कप्तान), एंड्रियास क्रिस्टेंसन, जोकिम माहेले, पियरे-एमिल होएबर्ग, थॉमस डेलाने, क्रिश्चियन एरिक्सन, एंड्रियास स्कोव ओल्सन, कैस्पर डॉल्बर्ग, रैसमस क्रिस्टेंसन।

ट्यूनिशिया: आयमन डाहमेन (गोलकीपर), अली आब्दी, मोंटासर तल्बी, यासीन मरियाह, डायलन ब्रॉन, मोहम्मद ड्रेगर, आइसा लादौनी, एलिस स्कीरी, अनीस बेन स्लीमेन, यूसुफ मस्कनी (कप्तान), इस्साम जेमबाली।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.