Fifa 2022 Brazil vs Switzerland
Fifa 2022 Brazil vs Switzerland

Fifa 2022: ग्रुप-जी के मुकाबले में ब्राजील और स्विटजरलैंड (Brazil vs Switzerland) की टीमें आमने-सामने थीं। दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर यहां पहुंची थी।

ब्राजील ने पिछले मैच में सर्बिया को 2-0 से हराया था। वहीं, स्विटरलैंड ने कैमरून को 1-0 से हराया था। इस मैच में ब्राजील ने स्विटजरलैंड (Fifa 2022 Brazil vs Switzerland) को हराकर राउंड ऑफ-16 के लिए क्वालिफाई किया। ब्राजील की फीफा रैंकिंग एक है, जबकि स्विटजरलैंड की टीम 15वें स्थान पर है। यह मैच कतर के 974 स्टेडियम में खेला गया।

Fifa 2022 Brazil vs Switzerland: ब्राजील की राउंड ऑफ-16 में जगह पक्की

ब्राजील ने स्विटजरलैंड को हराकर राउंड ऑफ-16 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। मैच का एकमात्र गोल कैसेमीरो ने 83वें मिनट में किया। इस जीत के साथ ब्राजील की टीम प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी। इससे पहले फ्रांस अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं, स्विटजरलैंड को अभी और इंतजार करना होगा। स्विटजरलैंड का अगला मुकाबला दो दिसंबर को सर्बिया से है। वहीं, ब्राजील की टीम इसी दिन कैमरून से भिड़ेगी। ब्राजील के दो मैचों में छह अंक हैं। वहीं, स्विटजरलैंड के इतने ही मैचों में तीन अंक हैं।

ब्राजील ने वर्ल्ड कप में अपने पिछले 10 गोल दूसरे हाफ में ही दागे हैं। ब्राजील ने 13 अटेम्प्ट किया। इसमें से पांच ऑन टारगेट रहे। हालांकि, ब्राजील की टीम सिर्फ एक गोल कर सकी। ब्राजील का बॉल पजेशन 54 प्रतिशत रहा है। वहीं, स्विटजरलैंड की टीम ने सिर्फ छह शॉट अटेम्प्ट किए। हालांकि, उनका कोई शॉट ऑन टारगेट नहीं रहा। स्विटजरलैंड का बॉल पजेशन 46 प्रतिशत रहा।

Fifa 2022 Brazil vs Switzerland: रीडर के नाम रिकॉर्ड

20 साल 285 दिन की उम्र में फैबियन रीडर स्विटजरलैंड के लिए वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। इससे पहले जोहान जूरो ने 2006 में यूक्रेन के खिलाफ वर्ल्ड कप में 19 साल 159 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।

Fifa 2022 Brazil vs Switzerland: स्टार्टिंग लाइन अप

स्विटजरलैंड: यान सोमर, सिल्वन विडमर, निको एलवेदी, मैनुअल अकांजी, रिकार्डो रोड्रिगेज, रेमो फ्रीलर, ग्रेनिट जाका (कप्तान), मोहम्मद सो, फैबियन रीडर, ब्रील एम्बोलो, रूबेन वर्गास।

ब्राजील: एलिसन (कप्तान), टिएगो सिल्वा, मारक्विनहोस, एलेक्स सैंड्रो, एडर मिलिटाओ, कैसेमिरो, फ्रेड, रपिन्हा, विनीसियस जूनियर, लुकास पाक्वेटा, रिचार्लिसन।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.