FIFA 2022 Belgium vs Canada
FIFA 2022 Belgium vs Canada

FIFA 2022: वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी। सौ सोनार की तो एक लोहार की। कनाडा के खिलाफ ग्रुप एफ के मुकाबले में बेल्जियम (Belgium vs Canada) की टीम उसी लोहार की भांति उभरी। पूरे मैच में दबदबा कनाडा का दिखा। लेकिन, उस दबदबे के बावजूद बेल्जियम अपनी जीत की स्क्रिप्ट लिखने में कामयाब रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस यूरोपियन देश की टीम ने वो गलती नहीं की जो कनाडा ने की थी।

बता दें कि इस मुकाबले से कनाडा (Belgium vs Canada) की टीम की 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप (FIFA 2022) में वापसी हो रही थी। उसने अपना आखिरी मैच फुटबॉल के महाकुंभ में 1986 में खेला था। फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup 2022) के अपने कमबैक मैच में कनाडा का खेल तो जोरदार दिखा पर असर डालने में ये टीम नाकाम रही।

पहले ही हाफ में कनाडा के 14 शॉट गए खाली

सिर्फ मैच के पहले हाफ में ही कनाडा ने 14 शॉट बेल्जियम के गोलपोस्ट पर दागे, लेकिन एक भी निशाने पर नहीं लगा। मतलब हर बार गोल करने से चूकी ये टीम। साल 2006 में ऐसा ही इंग्लैंड के साथ हुआ था, और जो कि रिकॉर्ड भी है, जब उसने त्रिनिदाद एंड टोबैगो के गोल पोस्ट पर 17 शॉट लगाए पर एक भी गोल नहीं कर सका।

बेल्जियम ने 44वें मिनट में किया गोल

कनाडा और बेल्जियम के बीच मैच का पहला हाफ खत्म होने ही वाला था कि उससे पहले एक गोल देखने को मिला। ये गोल बेल्जियम की ओर से हुआ। बेल्जियम ने कुल 4 शॉट्स कनाडा के गोलपोस्ट पर मारे थे, जिसमें गोल दागने में उसे मिली ये पहली कामयाबी थी। मिसी बट्सुआई ने मैच के 44वें मिनट में बेल्जियम के लिए ये गोल दागा। इस गोल के साथ बेल्जियम को 1-0 की बढ़त मिल गई।

दूसरा हाफ रहा गोलरहित, बेल्जियम की 1-0 से जीत

बेल्जियम और कनाडा के बीच दूसरा हाफ गोलरहित रहा। मतलब दोनों टीमों में से कोई भी गोल नहीं दाग सका। इस तरह मैच 1-0 से बेल्जियम ने जीत लिया और उसे पूरे 3 अंक मिल गए। बता दें कि इस मुकाबले से कनाडा और बेल्जियम दोनों ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA 2022) में अपने अभियान का आगाज किया था। यानी दोनों का ये टूर्नामेंट पहला मैच था।

बहरहाल, कनाडा को अपने पहले मैच में बेल्जियम से हार का सामना करना पड़ा। अब आगे उसके दो मुकाबले क्रोएशिया से रविवार को जबकि मोरक्को से गुरुवार को है। कनाडा अगर उन मुकाबलों में जीत दर्ज करता है तो उसके टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के आसार रहेंगे।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.