T20 Champion England Prize Money
T20 Champion England Prize Money

इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 Champion England) का खिताब जीत लिया है। मेलबर्न में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान (ENG vs PAK) को पांच विकेट से परास्त किया। पाकिस्तान ने इंग्लैंड को जीत के लिए 138 रनों का टारगेट दिया था जिसे बटलर ब्रिगेड ने छह गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। इंग्लैंड की टीम दूसरी बार टी20 चैम्पियन बनी है।

टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद इंग्लैंड (T20 Champion England) की टीम पर पैसे की बरसात हुई है। विजेता टीम इंग्लैंड को प्राइज मनी (Prize Money) के तौर पर 16 लाख डॉलर (12.88 करोड़ रुपये) मिले हैं। उपविजेता टीम पाकिस्तान को भी अच्छी खासी ईनामी राशि मिली। पाकिस्तान को रनर्स अप के तौर पर 8 लाख डॉलर (6.44 करोड़ रुपये ) की रकम मिली है। इनके अलावा भी इन दोनों ही टीमों सुपर-12 स्टेज में मुकाबले खेलने के लिए भी रकम मिली है।

यह भी पढ़ें: TATA Tiago NRG CNG: टाटा की नई सीएनजी कार बढ़ाएगी WagonR-Celerio की टेंशन! लुक-फीचर्स सब धांसू

आईसीसी ने बांटे 45 करोड़ से ज्यादा रुपये

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) की शुरुआत से पहले ही ईनामी राशि का ऐलान कर दिया था। टी20 वर्ल्डकप के लिए कुल 5.6 मिलियन डॉलर (45.14 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी तय हुई थी जिसे सभी 16 टीमों में अलग-अलग प्रकार से बांटी जानी है। इसके मुताबिक टी20 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम (T20 Champion England) को 1.6 मिलियन डॉलर, उप-विजेता टीम को 0.8 मिलियन डॉलर मिलने थे। वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली बाकी दो टीमों को 4-4 लाख डॉलर दिए जाने का प्रावधान था।

सुपर-12 स्टेज में कुल 12 में से 4 टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंच सकी थीं। वे 8 टीमें जो सुपर-12 स्टेज से बाहर हुई है उनको भी आईसीसी द्वारा ईनाम दिया जाना है। इन टीमों को 70 हजार डॉलर दिया जाएगा, जबकि पिछले टी-20 वर्ल्डकप में यह राशि 40 हजार डॉलर थी। जो चार टीमें क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई, उन्हें 40 हजार डॉलर दिए जाने हैं। जबकि पहले राउंड में जीत पर भी 40 हजार डॉलर की राशि का प्रावधान था।

भारतीय टीम मिली इतनी रकम

सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बावजूद टीम इंडिया को भी बंपर राशि मिली। भारतीय टीम को पहले तो सेमीफाइनल तक पहुंचने के चलते 4 लाख डॉलर मिले। साथ ही सुपर-12 स्टेज में भी टीम इंडिया ने पांच में से चार मैचों में जीत हासिल की थी, जिसके चलते उसे एक लाख साठ हजार डॉलर की प्राइज मनी मिली। यानी कि भारत को टी20 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर लगभग 4.51 करोड़ रुपये (560000 डॉलर) की ईनामी राशी प्राप्त हुई।

टी-20 वर्ल्डकप की प्राइज मनी (भारतीय रुपये में)

  • वर्ल्ड कप विजेता: करीब 13 करोड़ रुपये (इंग्लैंड)
  • वर्ल्ड कप उप-विजेता: 6.44 करोड़ रुपये (पाकिस्तान)
  • सेमीफाइनलिस्ट: 3.22 करोड़ रुपये (भारत, न्यूजीलैंड)
  • सुपर-12 में प्रत्येक जीत: 32 लाख रुपये
  • सुपर-12 से बाहर होने वाली टीम: 56.43 लाख रुपये
  • पहले राउंड में जीत: 32 लाख रुपये
  • पहले राउंड से बाहर होने पर: 32 लाख रुपये

Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.