Placeholder canvas

टी-20 विश्वकप जीतने के लिए इंग्लैंड ने खेला बड़ा दांव, ये Australia खिलाड़ी इंग्लैंड को जितवाएगा

इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया(Australia) में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इंग्लिश टीम ने भी इस मेगा इवेंट के लिए कमर कस ली है। इंग्लैंड के वनडे और टी20 के हेड कोच मैथ्यू मोट ने अपनी टीम का विस्तार किया है।

उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाजी कोच डेविड साकर और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई(Australia) दिग्गज माइकल हसी को बतौर सहायक कोच टीम में शामिल किया है।

विश्वकप के लिए शामिल होंगे हसी

2010 से 2015 तक इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच साकेर विश्वकप से पहले सात टी20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान के अपने दौरे पर इंग्लैंड की टीम में शामिल होंगे। वहीं हसी टी20 विश्वकप के लिए जोस बटलर की टीम की सहायता करेंगे। ऑस्ट्रेलिया(Australia) के लिए मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी करने वाले 47 साल के हसी केवल विश्वकप के लिए इंग्लैंड के सेट-अप में शामिल होंगे।

विश्वकप के लिए इंग्लैंड की कोचिंग टीम

मुख्य कोच – मैथ्यू मोट
सहायक कोच – रिचर्ड डॉसन
सहायक कोच – कार्ल हॉपकिंसन
कोचिंग सलाहकार – माइक हसी (केवल विश्व कप)
कोचिंग सलाहकार – डेविड साकर

IMG 20220915 020133 800 x 400 pixel

इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा

इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 7 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला टी20 20 सितंबर को, दूसरा 22 सितंबर को, तीसरा 23 सितंबर को, चौथा 25 सितंबर को, पांचवां 25 सितंबर को, छठा 28 सितंबर को और 7वां 30 सितंबर को खेला जाएगा।

इसके बाद दोनों टीमें टी20 विश्वकप खेलेंगी। ऑस्ट्रेलिया(Australia) में यह टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इसके बाद इंग्लैंड फिर पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

पहला टी20: 20 सितंबर
दूसरा टी20: 22 सितंबर
तीसरा टी20: 23 सितंबर
चौथा टी20: 25 सितंबर
पांचवां टी20: 28 सितंबर

छठा टी20: 30 सितंबर
सातवां टी20: 2 अक्टूबर
पहला टेस्ट: 1-5 दिसंबर
दूसरा टेस्ट: 9-13 दिसंबर
तीसरा टेस्ट: 17-21 दिसंबर