DSSS
DSSS

Indian cricket board ने नए चयनकर्ताओं के चयन की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। Chetan Sharma की अध्यक्षता वाली चयन समिति को हटाने के बाद BCCI ने नई cricket advisory committee का गठन कर दिया है।

BCCI की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में Former selector Ashok Malhotra, former cricketer Jatin Paranjpe and Sulakshana Naik को इस समिति में शामिल करने की पुष्टि की गई है। ये तीनों मिलकर BCCI के नए सेलेक्टर्स का चयन करेंगे।

बात करें इन तीनों के बारे में तो Ashok Malhotra ने भारत के लिए 7 टेस्ट और 20 वनडे मैच जबकि परांजपे ने 4 वनडे खेले। वहीं सुलक्षणा ने दो टेस्ट, 46 वनडे और 31 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। परांजपे इससे पहले खुद भी चयन समिति का हिस्सा रह चुके हैं। वह पूर्व selector msk prasad की अगुआई वाले selection panel के सदस्य रहे थे।

बता दें कि BCCI के संविधान के मुताबिक 5 सदस्यों वाली चयनकर्ताओं की समिति का चयन तीन सदस्यों वाली सीएसी ही कर सकती है। हालांकि पिछले साल अक्टूबर में मदन लाल के हटने के बाद सीएसी के चेयरमैन का पद खाली था।

उनकी गैरमौजूदगी में पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह और सुलक्षणा नाईक ने मिलकर कोच पद के लिए राहुल द्रविड़ का इंटरव्यू किया था। नाईक अभी भी सीएसी का हिस्सा हैं जबकि आरपी सिंह अब आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन चुके हैं।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.