Placeholder canvas

आईपीएल 22 में कोरोना की एंट्री, दिल्ली के चार सदस्य पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती हुआ ये ‘बड़ा’ खिलाड़ी

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) कम से कम 10 दिन तक टीम से बाहर रहेंगे। दिन भर में तेजी से बदलते घटनाक्रम में उनका कोविड-19 के लिए किया गया दूसरा आरटी-पीसीआर परीक्षण पॉजिटिव आया है। उनके अलावा दिल्ली के सहयोगी स्टाफ के दो सदस्यों का परीक्षण पॉजिटिव आया है, जिससे टीम में संक्रमित सदस्यों की संख्या चार हो गयी है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारी ने सोमवार को पीटीआई-भाषा से बताया, ‘मिशेल मार्श की पहली आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी, लेकिन उनकी दूसरी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उनके अलावा अन्य सभी खिलाड़ियों की आरटी-पीसीआर जांच का नतीजा नेगेटिव रहा। दिल्ली और पंजाब किंग्स के बीच बुधवार को होने वाले आईपीएल मैच को कोई खतरा नहीं है।’

इससे पहले बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा था, ‘दिल्ली कैपिटल्स को आज पुणे की यात्रा करनी थी, लेकिन दल के सभी सदस्यों को अपने-अपने कमरे में ही रुकने के लिए कहा गया है क्योंकि यह पता लगाने के लिए आरटी पीसीआर किया गया कि दल में कोविड-19 का कोई प्रकोप तो नहीं है या यह पैट्रिक फरहार्ट जैसा इकलौता मामला है।’

टीम के अन्य खिलाड़ियों का परीक्षण नेगेटिव आने के कारण मैच के तय कार्यक्रम के अनुसार होने की संभावना है। सूत्र ने कहा, ‘सभी टीमें पुणे के कोनराड होटल में ठहरी हुई हैं, जहां बीसीसीआई ने बायो-बबल बनाया है। दिल्ली कैपिटल्स को यात्रा करनी थी, लेकिन अब इसमें देरी हो गई है। जाहिर है कि जांच में जिनके परिणाम नेगेटिव होंगे वे कल आगे की यात्रा पर जाएंगे।’

आईपीएल बायो-बबल के बाहर कोविड-19 के मामले बढ़ने लगे है। बायो-बबल के अंदर भी वायरस का खतरा भी बढ़ गया है। पिछले सत्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा था। इसे सितंबर-अक्टूबर में यूएई में पूरा किया गया था।