Placeholder canvas

Team India के सिलेक्शन से नाराज़ कांग्रेस नेता, बोले- अब नहीं देखूंगा क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया(Team India) का ऐलान हो गया है. टीम(Team India) की घोषणा पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ फैंस जहां रवि बिश्नोई को स्टैंडबाय में रखने पर सवाल कर रहे हैं तो कुछ मोहम्मद शमी को 15 सदस्यीय टीम(Team India) में जगह नहीं दिए जाने पर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस नेता और किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा से पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने टीम चयन को अलग एंगल दे दिया है.

तौसीफ आलम ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है और टीम(Team India) सेलेक्शन पर सवाल खड़े किए हैं. तौसीफ आलम ने लिखा, मैं तब तक क्रिकेट नहीं देखूंगा, जब तक इंडियन टीम(Team India) में निष्पक्ष सिलेक्शन न हो जाए. सोमवार को टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया(Team India) का चयन हुआ. चयनकर्ताओं के फैसले से मैं हैरान हूं. मोहम्मद शमी, सिराज, खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों को बैठा देना आश्चर्य लगा.

Team India

उन्होंने आगे लिखा कि मैं तब तक क्रिकेट नहीं देखूंगा, जबतक इंडियन टीम(Team India) में निष्पक्ष सेलेक्शन न हो जाए. आज 20-20 वर्ल्डकप के चयनकर्ता से मैं हैरान हूं. मोहम्मद शमी, सिराज, खलील जैसे खिलाड़ी को बैठा देना आश्चर्य लगा.

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और डेथ ओवरों के विशेषज्ञ गेंदबाज हर्षल पटेल की चोट से उबरने के बाद ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम(Team India) में वापसी हुई है. इस विश्व कप में भारत अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट मैदान में खेलेगा.

बुमराह के पीठ में चोट लगी थी जबकि हर्षल की मांसपेशियों में खिंचाव था. इन दोनों ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ‘रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया)’ किया और बीसीसीआई की चिकित्सा टीम(Team India) ने उन्हें फिट घोषित किया. आवेश खान और रवि बिश्नोई हालांकि विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने से चूक गए. बिश्नोई की जगह ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को तरजीह दी गई.

टीम में हर्षल की वापसी के बाद वैसे भी आवेश के लिए जगह नहीं बनती. आवेश ने आखिरी ओवरों में काफी खर्चीले रहे हैं. उन्होंने इस दौरान 18 रन प्रति ओवर (आखिरी ओवरों में) के हिसाब से रन लुटाए हैं. विश्व कप में भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और संभवत: श्रीलंका (क्वालीफायर जीतने पर) की टीमें होगी. इन सभी टीमों में बायें हाथ के बल्लेबाजों को देखते हुए अश्विन की भूमिका अहम हो सकती है. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हालांकि टी20 टीम में वापसी करने में सफल रहे.

आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम(Team India):

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.