IMG 19042022 071719 800 x 400 pixel
IMG 19042022 071719 800 x 400 pixel

आईपीएल का ये सीजन काफी दमदार तरीके से आगे बढ़ रहा है। वही लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने अपने आईपीएल के 100वे मुकाबले में काफी तबाही मचाई। केएल राहुल ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए, शानदार 103 रनो की दमदार पारी खेली। अपनी इस शानदार पारी के अंदर केएल राहुल ने 9 चौके और 5 छक्कों का नजारा भी दिखाया।

राहुल की इसी शानदार पारी को देखकर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर केएल राहुल के 100वे मैच में शतकीय पारी को लेकर एक दिल छू लेने वाली बात कर दी। शेयर की गई इस पोस्ट में सुनील में कैप्शन में लिखा, की खामोशी के बीच कड़ी मेहनत करो, और अपनी सफलता को शोर मचाने दो। सुनील शेट्टी के इस पोस्ट पर लोगो ने जमकर कॉमेंट्स किए है।

इसी दौरान एक यूजर ऐसा था जिन्होंने अपनी लिमिट से आगे बढ़कर लिखा, की अगली बार आप पहुंच गए थे, इसलिए जीरो पर आउट हो गया था। इस बार आपके घर से कोई नहीं आया, इसलिए 100 रन ठोक डाले। दूसरी ओर सुनील ने यूजर के जवाब में लिखा, की बेटा अपने घर पर ध्यान दो। लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में सुनील शेट्टी अपनी बेटी अथिया शेट्टी के साथ मैच देखने पहुंचे थे।

उस मैच में केएल राहुल को ट्रेंट बोल्ट ने मैच की पहली ही गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया था। केएल राहुल के जीरो पर आउट होने के बाद सुनील और अथिया शेट्टी काफी निराश दिखाई दिए थे। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सारे मिम्स भी बनाए गए थे। जिसके बाद सुनील और अथिया मुंबई के खिलाफ मैच में मौजूद नही थे। जहां केएल राहुल में बेहतरीन शतक लगाया था।

आप ये सभी बात जानते है कि अथिया और राहुल की लव स्टोरी को सभी बखूबी जानते है। खबरों के अनुसार दोनो एक दूसरे को पिछले कुछ सालो से डेट भी कर रहे है। इसके अलावा दोनो सोशल मीडिया पर भी अक्सर एक दूसरे के साथ वाली फोटोज साझा करते रहते है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.