Placeholder canvas

धोनी के कैप्टन बनते ही चेन्नई के बल्लेबाजों ने खेली आतिशी पारी, सबसे बड़ी साझेदारी का बनाया रिकॉर्ड

आइपीएल 2022 में चेन्नई का हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच से ठीक पहले एम एस धोनी को सीएसके टीम का कप्तान बना दिया गया। धौनी के कप्तान बनते ही टीम के ओपनर बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ का बल्ला हैदराबाद के खिलाफ जमकर गरजा और उन्होंने इस मैच में 99 रन की पारी खेली। हालांकि वो अपना शतक लगाने से सिर्फ एक रन से चूक गए, लेकिन अपने ओपनिंग पार्टनर के डेवोन कोनवे के साथ मिलकर सीएसके के लिए आइपीएल में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी कर दी

रितुराज गायकवाड़ ने कोनवे के साथ सीएसके के लिए कर दी सबसे बड़ी साझेदारी

हैदराबाद के खिलाफ रितुराज गायकवाड़ ने इस मैच में 57 गेंदों पर 6 छक्के व 6 चौकों की मदद से 99 रन की पारी खेली। उन्होंने डेवोन कोनवे के साथ मिलकर इस मैच में सीएसके के लिए पहले विकेट के लिए 182 रन की साझेदारी की। आइपीएल इतिहास में दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर सीएसके के लिए पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया।

वहीं हैदराबाद के खिलाफ दोनों ने पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकार्ड भी बना डाला। आइपीएल में हैदराबाद के खिलाफ पहले विकेट के लिए इससे पहले सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकार्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 157 रन की पार्टनरशिप की थी।


रितुराज के अलावा इस मैच में कोनवे ने 55 गेंदों पर 4 छक्के व 8 चौकों की मदद से नाबाद 85 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान एम एस धौनी इस मैच में 8 रन बनाकर आउट हो गए। हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में सीएसके ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 202 रन बनाए। आपको बता दें कि आइपीएल में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड जानी बेयरस्टो और डेविड वार्नर के नाम पर दर्ज है। साल 2019 में हैदराबाद के लिए खेलते हुए इन दोनों ने आरसीबी के खिलाफ पहले विकेट के लिए 185 रन की साझेदारी की थी।