Placeholder canvas

जीत का जश्न, पाकिस्तान खिलाड़ियों के सामने Srilanka की टीम ने किया नागिन डांस

श्रीलंका(Srilanka) ने पाकिस्तान(Pakistan)को एशिया कप के फाइनल में हराकर छठी बार खिताब अपने नाम कर लिया है। वह 2014 के बाद पहली बार एशिया कप जीतने में सफल रहा। श्रीलंकाई(Srilanka) टीम को किसी ने भी फाइनल खेलने का दावेदार नहीं माना था, लेकिन उसने सबको हैरान करते हुए फाइनल में जगह बनाई और ट्रॉफी भी जीतने में सफलता पाई। पूरे टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंकाई(Srilanka) खिलाड़ी अपने सेलिब्रेशन के कारण चर्चा में रहे।

pak vs sl asia cup 2022 1662920901

श्रीलंकाई(Srilanka) खिलाड़ियों ने फाइनल में तीर चलाने के स्टाइल में जश्न मनाकर सबको हैरान कर दिया। महीश तीक्षणा ने सबसे पहले खुशदिल शाह का कैच लेकर तीर चलाया। उसके बाद उन्होंने शादाब खान को आउट करने के बाद भी ऐसा किया। तीक्षणा के इस सेलिब्रेशन की कॉपी चमीका करुणारत्ने ने भी की।

तीक्षणा ने ही नहीं बल्कि चमिका करुणारत्ने ने भी अपने सेलिब्रेशन से सबको हैरान किया। वह विकेट लेने के बाद एक हाथ से सैल्यूट मारते दिखे। वहीं, दूसरे हाथ को उन्होंने हवा में लहराया। यह वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल की तरह है। कॉटरेल भी विकेट लेने के बाद सैल्यूट मारते हैं। हालांकि, चमिका उनकी तरह कुछ कदम आगे नहीं चलते।

फाइनल मैच के हीरो रहे वानिंदु हसरंगा भी अपने जश्न मनाने के अंदाज के कारण चर्चा में रहते हैं। वह ब्राजील और पेरिस सेंट जर्मेन के मशहूर फुटबॉलर नेमार जूनियर की तरह जश्न मनाते है

श्रीलंकाई(Srilanka) टीम का नागिन डांस

इससे पहले श्रीलंकाई(Srilanka) खिलाड़ियों ने ग्रुप दौर में बांग्लादेश को हराने के बाद नागिन डांस किया था। श्रीलंका के खिलाड़ियों ने नागिन डांस के साथ जीत का जश्न मनाया था। इस जश्न से लंकाई टीम ने चार साल पुराना बदला लिया। दरअसल, 2018 में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच निदाहास ट्रॉफी खेली गई थी।

आखिरी लीग मैच श्रीलंका(Srilanka) और बांग्लादेश के बीच था। जीतने वाली टीम फाइनल में भारत से भिड़ने वाली थी। बांग्लादेश ने यह मैच जीता और मेजबान श्रीलंका को बाहर कर दिया। इसके बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने नागिन डांस के साथ जीत का जश्न मनाया था।